Friday 27 November 2020

जन्मदिन- एक शुभकामना

स्निग्ध छटा सी, स्वप्निल!
मने निरंतर, जन्म-दिवस यह, 
स्वप्न सरीखी स्नेहिल!

अतुल्य स्नेह मिले,
भार्या, भाई-बन्धु, स्वजन, पुत्रजनों से,
कोटि-कोटि आशीष मिले, 
मात-पिता, गुरुजन, श्रेष्ठजनों से,
गाएं सब हिलमिल!

स्निग्ध छटा सी, स्वप्निल!
मने निरंतर, जन्म-दिवस यह, 
स्वप्न सरीखी स्नेहिल!

नवीन विहान हो,
कल्पतरू सा, जीवन के ये पल खिले,
जगमग हो, धूमिल सी संध्या,
विघ्न-विहीन, समुनन्त राह मिले,
रातें हों झिलमिल!

स्निग्ध छटा सी, स्वप्निल!
मने निरंतर, जन्म-दिवस यह, 
स्वप्न सरीखी स्नेहिल!

उम्र चढ़े, आयुष बढ़े,
खुशी की, इक छाँव, घनेरी हो हासिल,
मान बढ़े, नित् सम्मान बढ़े,
धन-धान्य बढ़े, आप शतायु बनें,
आए ना मुश्किल!

स्निग्ध छटा सी, स्वप्निल!
मने निरंतर, जन्म-दिवस यह, 
स्वप्न सरीखी स्नेहिल!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
   (सर्वाधिकार सुरक्षित)
-----------------------------
HAPPY BIRTHDAY

16 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (29-11-2020) को  "असम्भव कुछ भी नहीं"  (चर्चा अंक-3900)   पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --   
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    ReplyDelete
  2. अतुल्य स्नेह मिले,
    भार्या, भाई-बन्धु, स्वजन, पुत्रजनों से,
    कोटि-कोटि आशीष मिले,
    मात-पिता, गुरुजन, श्रेष्ठजनों से,
    गाएं सब हिलमिल!

    शुभकामनाओं से रची बसी सुंदर कविता
    बधाई व शुभकामनाएँ माननीय।

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 28 नवंबर नवंबर नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. वाह शुभकामनाएं साथ में।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदयतल से आभार आदरणीय सुशील जी।

      Delete
    2. पुरुषोत्तम जी, जन्मदिन किसका थास्पष्ट ना हो सका, पर जिसके लिए भी लिखी है, बहुत स्नेह से लिखी है। ऐसे स्नेहिल उद्गार जो आत्मा की अतल गहराइयों से फूटे हैं, मन को छू गए। मेरी ओर से भी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई🙏🙏

      Delete
    3. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया रेणु जी

      Delete
  5. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय ओंकार जी

      Delete
  6. बहुत ही सुन्दर लिखा है, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो

    ReplyDelete
  7. रचना से जुड़ने और प्रतिक्रिया हेतु आभार आदरणीया अमृता जी।

    ReplyDelete