Showing posts with label दिया. Show all posts
Showing posts with label दिया. Show all posts

Tuesday 9 August 2016

नेह ये कैसा?

नेह ये कैसा?

मासूम सा वो जिद्दी पतंगा,
कोमल पंख लिए लौ पर उड़ता फिरता,
नेह दिल में लिए दिए से कहता,
पनाह मे अपनी ले ले, जीवन के कुछ पल देता जा......

निरंकुश वो दिया है कैसा?
कहता पतंगे से, तू जिद क्युँ करता,
जीवन नहीं, यहाँ मौत है मिलता,
जीवन तू अपना दे दे, जीवन के कुछ पल लेता जा.....

धुन का पक्का पर वो पतंगा,
रंग सुनहरे अपनी निर्दयी दिए को देता,
प्रेम में ही जीता, प्रेम में ही मरता,
आहूति जीवन की देकर, जीवन के कुछ पल जीता....

दिया रोता तब अपने किए पर,
भभककर जल उठता अब रो रोकर,
बुझ जाता पतंगे संग जल जलकर,
कारिख पतंगो को देकर, निशानी नेह की उनको देता...

नेह ये कैसा?

Thursday 28 July 2016

रातों के रतजगे

ये रातों के रतजग, सब उनके हैं दिए,
नींदे चुराकर मेरी, न जाने किधर वो चल दिए?

कुछ कहा था कभी उसने,
जगाए थे उसने, आँखों में कितने ही सपने,
उम्मीद की शाख पर, फूल लगे थे खिलने,
रौशनी लेकर आई थी, आस की चंद किरणें,
अब कहाँ हैं वो बातें, बुझ रहें है अब वो जलते दिए,

ये रातों के रतजगे, सब उनके हैं दिए,
सपने सजाकर मेरी, न जाने किधर वो चल दिए?

कह दे उनसे जाकर ए मन,
उम्मीद ना जगाए इस तरह आँखों में कोई,
टूटते हैं उम्मीद, जब टूटती हैं साँसे कोई,
आस टूटते हैं हृदय के, आवाज नहीं कोई,
चीखते है सन्नाटे, बुझ रहे हैं अब आस के दिए,

ये रातों के रतजगे, सब उनके हैं दिए,
उम्मीद जगाकर मेरी, न जाने किधर वो चल दिए?

मन की कटोरे में, गूंज है उठती,
इक आह निकलती है, बस सन्नाटों को चीरती,
गुजर रही है रात, बस आँखों को मीचती,
घुप सा अंधेरा है, साया भी साथ नहीं देती,
वियावान है हर तरफ, साथ बस वो बुझते से दिए,

ये रातों के रतजगे, सब उनके हैं दिए,
छोड़ सन्नाटे में मुझको, न जाने किधर वो चल दिए?

Sunday 10 April 2016

मोहब्बत चीज क्या?

ये मोहब्बत है या ये नशा है कोई?
पल दो पल तो इस जाम में डूबे है सभी,
है चीज क्या ये मोहब्बत सिखा दे कोई?
क्युँ बिखरे है प्यार में दिल ये बता दे कोई?

क्युँ गुनगुनाता है भँवरा कलियों पे कहीं?
क्युँ खिल जाती है कलियाँ बाग में फिर वहीं?
क्युँ जान देते है पतंगे उन दियों पे कहीं?
क्युँ मरते हैं प्यार मे जवाँ दिल ये बता दे कोई?

उधर शाख पर पत्तियाँ लहलहाती हैं क्युँ?
उन कटीली टहनियों पर फूल मुस्कुराती है क्युँ?
धूप की ओर सुरजमुखी घूम जाती है क्युँ?
क्युँ जल उठते है दिए प्यार में ये बता दे कोई?

ये मोहब्बत है या ये नशा, ये मुझको बता दे कोई?

Friday 25 March 2016

दिया याद के तुम जला लेना

कहीं जब साँझ ढ़ले, दिया याद के तुम जला लेना!

सुनसान सी राहों पर, साँस जब थक जाए,
पथरीली इन सड़कों पर, जब चाल लड़खड़ाए,
मृत्यु खड़ी हो सामने और चैन हृदय ना पाए,
तब साँसों के रुकने से पहले, याद मुझे तुम कर लेना।

कहीं जब साँझ ढ़ले, दिया याद के तुम जला लेना!

दुनिया की भीड़ में, जब अपने बेगाने हो जाए,
स्वर साधती रहो तुम, गीत साधना के ना बन पाए,
घर के आईने मे तेरी शक्ल अंजानी बन जाए,
तब सूरत बदलने से पहले, याद मुझे तुम कर लेना।

कहीं जब साँझ ढ़ले, दिया याद के तुम जला लेना!

पीर पर्वत सी सामने, साथ धीरज का छूट जाए,
निराशा के बादल हों घेरे, आशा का दामन छूट जाए,
आगे हों घनघोर अंधेरे और राह नजर ना आए,
तब निराश बिखरने से पहले, याद मुझे तुम कर लेना।

कहीं जब साँझ ढ़ले, दिया याद के तुम जला लेना!