Showing posts with label मेंहदी. Show all posts
Showing posts with label मेंहदी. Show all posts

Sunday 7 August 2022

कोरी कल्पना


रहना हो, तो ‌‌‌‌‌‌‌रह जाना,
मेरी स्वप्निल कल्पनाओं के, उन्मुक्त आकाश में,
और, रोज मिलना!

चल देते हो, तुम, ऐसे,
जैसे, दिन ढ़ले, ढ़ल जाते हैं असंख्य तारे,
खुल जाते हैं, आकाश के, दो किनारे,
यूं ठहरते हो, कब!

ठहर जाओ कुछ ऐसे,
जैसे, गहराते हैं, मेंहदी के रंग, हौले-हौले,
बहती ये नदियाँ, ज्यूं, सागर को छूले,
और, निखर जाए!

सब दरवाजे, हैं खुले,
रिक्त सारे, कल्पनाओं के ये उन्मुक्त झूले,
खाली सा, आकाश का सारा दामन,
जरा, सँवर जाए!

रहना हो, तो ‌रह जाना,
मेरी स्वप्निल कल्पनाओं के, उन्मुक्त आकाश में,
क्या, रह सकोगे सदा?

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
  (सर्वाधिकार सुरक्षित)

Sunday 14 May 2017

पति की नजर से इक माँ

इक झलक पति की नजर से पत्नी में समाई "माँ"......

कहता है ये मन, स्नेहिल सी माँ है वो बस इक प्रेयसी नहीं,
है इक कोरी सी कल्पना, या है वो इक ममता की छाँव..

वो खूबसूरत से दो हाथ, वो कोमल से दो पाँव,
वो ऊँगलियों पर बसा मेंहदी का इक छोटा सा गाँव,
है वो इक धूप की सुनहरी सी झिलमिल झलक,
या है वो लताओं से लिपटी, बरगद की घनेरी सी छाँव...

कहता है ये मन, वो महज इक कोरी सी कल्पना नहीं,
वो तन, वो मन है इक पीपल की भीनी सी छाँव....

निखरी है मेंहदी, उन हथेलियों पर बिखरकर,
खुश हैं वो कितनी, उन पंखुरी उँगलियों को सजाकर,
ऐ मेरे व्याकुल से मन, तू भी रह जा उनके गाँव,
यूँ ही कुछ पल जो बिखरेगा, क्षण भर को पाएगा ठाँव...

कहता है ये मन, वो है इक कोमल सा हृदय निष्ठुर नहीं,
है किसी सहृदय के हाथों का यह मृदुल स्पर्शाभाव...

14 मई, मातृ दिवस पर विशेष....

Tuesday 2 August 2016

मेहदी लगे हाथ

अंकुरा है फिर स्नेह, आज मेंहदी लगी उन हाथों में....

खुश हो रहा मन.....
उपजी है नेह की फसल मेंहदी संग उनकी यादों में,
मलय के झौंकों में आज मेहदी की है खुश्बु,
रंग बस मेंहदी का ही अब इन आँखों मे,
गहराया है रंग मेंहदी का खिलकर उनकी हाथों में...

कहते हैं वो.....,
रंग मेहदी का गहराता है स्नेहिल आँखों से,
मेंहदी हँस पड़ती है खुलकर तब इन हाथों में,
बोल पड़ते हैं ये रंग स्नेहिल भाषा तब यौवन के,
रंग जाता है यह मन बोझिल से तन मन के....,

मेंहदी यह कैसी...!
खुद पिस जाती है यह औरों के सुख में,
आहूत कर तन को रंग भरती औरों के आंगन में,
मिटकर सिखलाती है गुण जीने का जीवन में,
लहु हैं यह मेंहदी के, जो खिल उठते हैं हाथों में.....

नेह उस मेंहदी का....
उनकी नेह लगी है संग मेहदी के शायद,
गुण मेंहदी के सारे सीखे हैं उसने इसकी संगत में,
हाथों के छालों को ढ़का है उसने मेंहदी से,
खुशी देखने को मेरी हँसते है वो शायद संग मेंहदी के....

अंकुरा है फिर स्नेह, आज मेंहदी लगी उन हाथों में....