Showing posts with label समुज्जवल. Show all posts
Showing posts with label समुज्जवल. Show all posts

Thursday 4 February 2016

चाहूँ जीवन समुज्जवल

मैं लघु तन झुलसाकर चाहूँ जीवन उज्जवल सम!

शलभ सा जीवन प्रीत ज्वाला संग,
कितना अतिरेकित कितना विषम!
ज्वाला का चुम्बन कर शलभ जल जाता ज्वाला संग,
दुःस्साह प्रेम का आलिंगन कितना विषम।

मैं लघु तन झुलसाकर चाहूँ जीवन उज्जवल सम!

बाती सा कोमल प्रीत दीपक संग,
कितना अतिरेकित कितना विषम,
प्रकाश भर राख बन जाता जल दीपक संग,
प्रीत संग जलते जाना कितना विषम।

मैं लघु तन झुलसाकर चाहूँ जीवन उज्जवल सम!

जलने मे ही सुख है जानता शलभ ये,
जल मिटने में ही सुख है जानती बाती ये,
तम पर विजय कर पाती बाती जलकर ज्वाला संग,
चिर सुख पाने को गरल पीना कितना विषम।

मैं लघु तन झुलसाकर चाहूँ जीवन उज्जवल सम!

क्या मिल पाएगा मुझको भी जीवन समुज्जवल सम?