Showing posts with label साँसें. Show all posts
Showing posts with label साँसें. Show all posts

Friday 27 November 2020

और अभी कितने दिन

और कितने दिन, जीवन के पलछिन!

ये साँसें, कल, थक ना जाएँ,
हो ना हो, कल ये, रुक भी जाएँ!
जीवन, सध भी न पाए,
कैसे कह पाएँ,
बाकि हैं, कितने पलछिन!

और अभी कितने दिन!

पाया जितना, काफी था वो,
चाहा कितना, ना-काफी था वो!
चाहें, तो अब कैसे चाहें,
कोई समझाए,
बाकि हैं, कितने पलछिन!

और अभी कितने दिन!

ठौर मिला, बेशक दौर चला,
मेरे अपनों में, कोई और मिला!
हम गैर किसे कह जाएं,
किसको ठुकराएं,
बाकि हैं, कितने पलछिन!

और अभी कितने दिन!

ठुकरा देता, गर मेरा न होता,
जाते इस पल का, घेरा न होता!
सायों को, कैसे ठुकराएं,
कैसे हाथ छुड़ाएं,
बाकि हैं, कितने पलछिन!

और अभी कितने दिन!

उल्टी साँसें, गिन पाऊँ कैसे,
उखरी हैं साँसें, कह पाऊँ कैसे!
ना ही, धीरज रख पाएं,
कैसे बतलाएं,
बाकि हैं, कितने पलछिन!

और कितने दिन, जीवन के पलछिन!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
  (सर्वाधिकार सुरक्षित)

Wednesday 11 May 2016

वादों का क्या

वादों का क्या है, कल फिर नया इक कर लेंगे वादा!

जुबाने वादा अगर कर बैठे हैं तो क्या,
लिख कर कोई कागज तो हमने न दिया,
खता है ये उसकी एतबार जिसने किया,
वादा है ये फखत्, इन वादों का क्या?

वादा ही था, कल नया फिर कर लेगे हम इक वादा!

वो और थे जो वादो पे हो जातेे थे फना,
उम्र गुजरी थी जब, वादों की लगती थी हिना,
बंदिशें उन वादों की, जीना भी क्या उनके बिना,
वो एतबार क्या, जब उन वादो पे ना जिया?

वादा ही है वो जिसमे डूबे है दिल, डूबा ये सारा जहाँ!

दिल पिघल जाते है बस वादों की धूप में,
मर्म लेती है जन्म उन वादों की रूप में,
एहसास लहलहाते है उन वादों के स्वरूप में,
वादा तो है वो, सांसो की धागों से है जो सीया?

वादों का क्या, अब कौन निभाता है करके वादे यहाँ?

Monday 21 March 2016

माँ का पुत्र विछोह

रुकी हुई सांसें उसकी फिर से कब चल पड़ी पता नहीं?

जीर्ण हो चुकी थी वो जर्जर सी काया,
झुर्रियाँ की कतारें उभर आईं थी चेहरे पर,
एकटक ताकती कहीं वो पथराई सी आँखें,
संग्याहीन हो चुकी थी उसकी संवेदनाएँ,
साँसों के ज्वार अब थमने से लगे थे उसके,
जम सी रही थी रक्त धमनियों मे रुककर।

ऐसा हो भी तो क्युँ न.............!
नन्हा सा पुत्र बिछड़ चुका था गोद से उस माता की!

सहन कहाँ कर पाई विछोह अपने पुत्र की,
विछोह की पीड़ा हृदय मे जलती रही ज्वाला सी,
इंतजार में उसके बस खुली थी उसकी आँखें,
बुदबुगाते थे लब रुक-रुक कर बस नाम एक ही,
विश्वास उस हृदय में थी उसके लौट आनेे की।

ऐसा ही होता है माँ का हृदय..........!
ममत्व उस माँ की अब तक दबी थी उस आँचल ही!

ईश्ववर द्रविभूत हुए उस माता की विलाप सुनकर,
एक दिन लौट आया वही पुत्र माँ-माँ कहकर,
आँखों मे चमक वही वापस लौट आई फिर उसकी,,
नए स्वर मे फिर उभरने लगे संवेदनाओं के ज्वर,
आँचल में दबा ममत्व फूट पड़ा था अपने पुत्र पर।

रुकी हुई साँसें उसकी फिर से कब चल पड़ी पता नहीं?

Friday 4 March 2016

तेरी साँसों की लय

जब जब तुमने सांसें ली थी आह मेरी भी निकली थी मन से!

तेरी साँसों की आती जाती लय में,
व्यथा उस जीवन की मैंने सुन ली थी,
व्यथित होता था मैं भी उस व्यथा से,
तब आह इस मन से निकल जाती थी।

विचलन इन साँसो की तेरी कह जाती थी मन की बातें सारी!

तुम मन को कितना भी बहलाओ,
रफ्तार इन साँसों की सब कह जाती है,
व्यथा की आग निकलती हैं साँसों से,
आह तब इस मन से निकल जाती है।

तेरी साँसों की लय का अंतरंग राही मैं, सुन लेता हूँ बातें सारी!

आह कैसे ना निकले इस मन से,
व्यथित जीवन मैं तेरी देख पाऊंगा कैसे,
ऐ सुख की घड़ियाँ तू जा मिल उनसे,
साँसों की लय मे तू बस जाना उनके।

बीते सारा जीवन तेरा, साँसों से सुख की लड़ियाँ गिनते गिनते!

साँसें तुम लेती रहना सुख चैन की,
आह मैं भी भर लूंगा तब अपने मन की,
तेरी खुशियों की लय पर जी लूंगा मैं,
व्यथा इस जीवन की तब ही कम होगी।

जब तक तुम सांसें लोगी जीवन में, आह भर लूंगा मैं भी मन से!

Saturday 27 February 2016

तुम ही तुम हो नजरों मे

नजरों का धोखा नहीं, मेरी हकीकत हो तुम।

तुम ही तुम हो नजरों मे,
साँसों में हो तुम धड़कन में,
चांदनी सी तुम आओ जीवन में।

चाँदनी सी रौशन हो, मेरी हकीकत हो तुम।

तरसी है ये मन की जमीं,
मैं हूँ कही और दिल है कहीं,
आओ तुम सिमट जाऊँ तुम मे कहीं।

दूर तुम मुझसे नहीं, मेरी हकीकत हो तुम।

जनमों से तुम आँखों मे हो,
अब कहीं तुम मुझको मिले हो,
जीवन की राहों मे अब बस तुम ही हो।

जनमों की आरजू हो, मेरी हकीकत हो तुम।