Tuesday, 4 February 2020

पदचाप

बहुधा, गिनता रहता हूँ, पल-पल,
बस यूँ, चुपचाप!
सूनी राहों पर, वो पदचाप!

लगता है, इस पल तुम आए हो,
यूँ बैठे हो, पास!
सुखद वही, इक एहसास, 
तेरा ही आभास,
और चुप-चुप,
सूनी राहों पर, वो पदचाप!

बहुधा, कहीं बहती है इक सुधा,
बस यूँ, चुपचाप!
शायद, हों उनके अनुलाप,
करती हो आलाप,
थम-थम कर,
सूनी राहों पर, वो पदचाप!

मन भरमाए, वो हर इक आहट,
हर वो, पदचाप!
दोहराए, वो ही अभिलाप,
वो ही एकालाप,
करे रुक-रुक,
सूनी राहों पर, वो पदचाप!

बहुधा, गिनता रहता हूँ, पल-पल,
बस यूँ, चुपचाप!
सूनी राहों पर, वो पदचाप!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
  (सर्वाधिकार सुरक्षित)

16 comments:

  1. बहुधा, गिनता रहता हूँ, पल-पल,
    बस यूँ, चुपचाप!
    सूनी राहों पर, वो पदचाप!
    बेहतरीन रचना...
    सादर..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आनन्द की अनुभूति । त्वरित प्रतिक्रिया...वाह महोदय। हृदयतल से आभार ।

      Delete
  2. दोहराए, वो ही अभिलाप,
    वो ही एकालाप,
    करे रुक-रुक,
    सूनी राहों पर, वो पदचाप!

    उत्कृष्ट सृजन, भावनाओं से लबालब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आनन्द की अनुभूति । त्वरित प्रतिक्रिया...वाह महोदय। हृदयतल से आभार ।

      Delete
  3. आपकी अन्य कविताओं से इतर कुछ अलग हटकर आपने लिखा है पदचाप बहुत ही खूबसूरत .लगी पढ़ने में
    मानव मन की व्यथा को खूबसूरती से शब्दों के जरिया आपने उतार दिया

    ReplyDelete
    Replies
    1. आनन्द की अनुभूति । आपकी त्वरित प्रतिक्रिया, ...वाह महोदया। हृदयतल से आभार ।

      Delete
  4. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (05-02-2020) को    "आया ऋतुराज बसंत"   (चर्चा अंक - 3602)    पर भी होगी। 
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
     --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर ही भावों से सजा सृजन ,सादर नमन आपको

    ReplyDelete
  6. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में सोमवार 10 फरवरी 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर सृजन ! मधुमास की पदचाप सी मधुरिम रचना!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया अभिवादन आपका आदरणीया मीना जी।

      Delete
  8. बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण सृजन
    मन भरमाए, वो हर इक आहट,
    हर वो, पदचाप!
    दोहराए, वो ही अभिलाप,
    वो ही एकालाप,
    वाह!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आदरणीया सुधा देवरानी जी।

      Delete