Wednesday, 25 March 2020

एकान्त

चल चुके दूर तक, प्रगति की राह पर!
रुको, थक चुके हो अब तुम,
चल भी ना सकोगे, 
चाह कर!

उस कल्पवृक्ष की, कल्पना में,
बीज, विष-वृक्ष के, खुद तुमने ही बोए,
थी कुछ कमी, तेरी साधना में,
या कहीं, तुम थे खोए!
प्रगति की, इक अंधी दौर थी वो,
खूब दौड़े, तुम,
दिशा-हीन!
थक चुके हो, अब विष ही पी लो,
ठहरो,
देखो, रोकती है राहें,
विशाल, विष-वृक्ष की ये बाहें!
या फिर, चलो एकान्त में
शायद,
रुक भी ना सकोगे!
चाह कर!

तय किए, प्रगति के कितने ही चरण!
वो उत्थान था, या था पतन,
कह भी ना सकोगे,
चाह कर!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
  (सर्वाधिकार सुरक्षित)
--------------------------------------------
एकान्त (Listen Audio on You Tube)
https://youtu.be/hUwCtbv0Ao0

22 comments:

  1. वाह। सुन्दर सृजन। शुभकामनाएं नव सम्वत्सर की।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर, आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणी रचना को सार्थकता प्रदान कर रही है। बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 25 मार्च 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर।
    --
    सुप्रभात आपको।
    घर मे ही रहिए, स्वस्थ रहें।
    कोरोना से बचें।
    भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया महोदय। अनन्त शुभकामनाओं सहित आपके स्वस्थ जीवन की कामना है।

      Delete
  4. बहुत खूबसूरत रचना, चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. ब्लॉग पर पुनः आगमण हेतु आभारी हूँ आदरणीया भारती जी। आपको भी नवरात्र की शुभकामनायें। कृपया कोरोना से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  5. वाह!सुन्दर रचना आदरणीय।चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीया पल्लवी जी। आपको भी नवरात्र की शुभकामनायें। कृपया कोरोना संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  6. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 26.3.2020 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3652 में दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी

    धन्यवाद

    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीय विर्क जी। कृपया कोरोना संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  7. बहुत खूब ,पुरुषोत्तम जी ! सुंदर रचना ! निरंतर आत्ममुग्धता में लीं मानव को कहीं तो ठहरना होगा | आखिर हर यात्रा ए का एक पडाव होता है अब ठहराव जरूरी है | एकांत सृजनशील और मननशील व्यक्तियों के लिए एक वरदान है जहाँ वह आत्मसाक्षात्कार करता है | नव संवत्सर और दुर्गा नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं सादर --

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीया रेणु जी। आपको भी नवरात्र की शुभकामनायें। कृपया कोरोना संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  8. चल चुके दूर तक, प्रगति की राह पर!
    रुको, थक चुके हो अब तुम,
    चल भी ना सकोगे,
    चाह कर!



    रोक दिया खुद ही कुदरत ने हम सब को। ...
    रोचक रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीया जोया जी। आपकी सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु शुक्रिया ।
      कृपया कोरोना की संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  9. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीया ओंकार जी। आपकी प्रतिक्रिया हेतु शुक्रिया ।
      कृपया कोरोना की संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  10. सुंदर! शानदार यथार्थ और सार्थक सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीया कुसुम जी । कृपया कोरोना के संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete
  11. उस कल्पवृक्ष की, कल्पना में,
    बीज, विष-वृक्ष के, खुद तुमने ही बोए,
    थी कुछ कमी, तेरी साधना में,
    या कहीं, तुम थे खोए!
    प्रगति की, इक अंधी दौर थी वो,
    खूब दौड़े, तुम,
    दिशा-हीन!

    सही कहा आपने।
    इसी का परिणाम हैं कि आज हम अपने घरों में बंद हैं।
    अच्छा सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आदरणीया जाफर साहब ।
      कृपया कोरोना के संक्रमण से अपना ख्याल रखें ।

      Delete