Sunday, 24 November 2019

मौसम 26वाँ

हो तुम, तो है, वही ऋतु, वही मौसम...

तुम, जैसे, गुनगुनी सी हो कोई धूप,
मोहिनी सी, हो इक रूप,
तुम्हें, रुक-रुक कर, छू लेती हैं पवन,
ठंढ़ी आँहें, भर लेती है चमन,
ठहर जाते हैं, ये ऋतुओं के कदम,
रुक जाते है, यहीं पर हम!

हो तुम, तो है, वही ऋतु, वही मौसम...

कब ढ़ला ये दिन, कब ढली ये रातें,
गई जाने, कितनी बरसातें,
गुजरे संग, बातों में कितने पलक्षिण,
बीते युग, धड़कन गिन-गिन,
हो पतझड़, या छाया हो बसन्त,
संग इक रंग, लगे मौसम!

हो तुम, तो है, वही ऋतु, वही मौसम...

ठहरी हो नदी, ठंढ़ी हो छाँव कोई,
शीतल हो, ठहराव कोई,
क्यूँ न रुक जाए, इक पल ये पथिक,
क्यूँ न कर ले, थोड़ा आराम,
क्यूँ ढ़ले पल-पल, फिर ये ऋतु,
क्यूँ ना, ठहरे ये मौसम?

हो तुम, तो है, वही ऋतु, वही मौसम...

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा
   (सर्वाधिकार सुरक्षित)
अपनी शादी कीं 26वीं वर्षगाँठ (यथा 24 नवम्बर 2019) पर, श्रीमति जी को समर्पित ...वही मौसम!

16 comments:

  1. वाह !पुरुषोत्तम जी, अत्यन्त मनभावन रचना जीवनसंगिनी के नाम और बहुत ही प्यारा ,मनमोहक ,आत्मीयता भरा सुंदर चित्र। स्नेहिल आत्मीय भाव साथी के प्रति अक्षुण्ण कृतज्ञता प्रदर्शित कर रहे हैं। आप दोनों को विवाह की वर्षगाँठ की ढेरों बधाइयाँ और शुभकामकयें। ये साथ अमर , अटल हो । मेरी दुआये और शुभकामनायें आप दोनों के लिए 🙏🙏, शुभकामना भरे इन फूलों के साथ 💐💐💐💐🌹🌹💐💐💐💐💐🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस आत्मीय शुभकामनाओं हेतु हम दोनों ही आपके सतत् आभारी हैं आदरणीया रेणु जी।

      Delete
  2. विवाह की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ मेरी भी स्वीकारे।
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया श्वेता जी, आपकी शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार। सानन्द रहें ।

      Delete
  3. विवाह की वर्षगांठ की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें.आप दोनों का साथ सदैव बना रहे. 🎉🎉🎉💐💐💐।

    ReplyDelete
  4. वाह!आदरणीय सर बेहद खूबसूरत पंक्तियाँ।
    आपको और आदरणीया मैम को विवाह वर्षगाँठ की ढेरों शुभकामनाएँ मेरी ओर से भी। सादर प्रणाम 🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया आँचल जी, शुभकामनाओं हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  5. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (25-11-2019) को "कंस हो गये कृष्ण आज" (चर्चा अंक 3530) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं….
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    ReplyDelete
  6. बेहद खूबसूरत रचना,विवाह वर्षगांँठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अनुराधा जी, शुभकामनाओं हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  7. शादी कीं 26वीं वर्षगाँठ पर बहुत प्यारा उपहार
    बहुत-बहुत हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया कविता रावत जी, शुभकामनाओं हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete