Showing posts with label ठोस. Show all posts
Showing posts with label ठोस. Show all posts

Saturday, 5 June 2021

मुझे क्या!

मुझे क्या!
भूला सा, हूँ मैं इक पल,
या, इक छल,
जैसे, ठोस लगे कोई जल!

खोया हूँ, तेरी ही विस्मृति के, आंगण में,
बंधा हूँ, नभ के भीगे से, उस घन में,
शायद, उभर जाऊँ सावन में!

मुझे क्या!
भूला सा, हूँ मैं इक पल,
या, इक छल,
जैसे, ठोस लगे कोई जल!
 
त्यक्त हूँ, विडंबनाओं के, फैले प्रांगण से,
मुक्त हूँ, भावनाओं के हर बंधन से,
शायद, व्यक्त कभी हो आऊँ!

मुझे क्या!
भूला सा, हूँ मैं इक पल,
या, इक छल,
जैसे, ठोस लगे कोई जल!

बीता कल हूँ, अक्स, तुम्हारा ही हैं इनमें,
इक छल हूँ, प्राण हमारा है जिनमें,
शायद, विस्मृति में रह जाऊँ!

मुझे क्या!
भूला सा, हूँ मैं इक पल,
या, इक छल,
जैसे, ठोस लगे कोई जल!

कल ना रहूँ, रह जाएंगी मेरी ये विस्मृति,
मैं ना कहूँ, कहने आएंगी विस्मृति,
शायद, याद कभी आ जाऊँ!

मुझे क्या!
भूला सा, हूँ मैं इक पल,
या, इक छल,
जैसे, ठोस लगे कोई जल!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
   (सर्वाधिकार सुरक्षित)