उलझे ये नैन, बुनते रहे, स्वप्न कोई खास!
समेट कर, सारी व्यग्रता,
भर कर, कोई चुभन,
बह चली थी, शोख चंचल सी, इक पवन,
सिमटती वो सांझ,
डूबता, गगन,
कैसे न होता, एक अजीब सा एहसास,
अधीर सा करता, एक आभास!
उलझे ये नैन, बुनते रहे, स्वप्न कोई खास!
दीप तले, सिमटती रात,
वो, अधूरी सी बात,
कोई जज्बात लिए, वो सांझ की दुल्हन,
डूबता सा आकाश,
खींचता मन,
दिलाता रहा, उन आहटों का पूर्वाभास,
अधीर सा करता, एक आभास!
उलझे ये नैन, बुनते रहे, स्वप्न कोई खास!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)