Showing posts with label अनुज. Show all posts
Showing posts with label अनुज. Show all posts

Sunday, 28 December 2025

लुटेरा वर्ष


शायद, न होगा दुखों का अंत, इस बसंत!

कह कर गुजर गई, इस वर्ष ये पवन,
अबकी खिल न पाएंगे, इन शाखों पर चमन,
खेले हैं पतझड़ों ने, कुछ खेल ऐसे,
सूखे है डाल, बिखरे हैं पात,
टूटा, ये, अंतःकरण!

शायद, न होगा दुखों का अंत....

बहा ले गई, सब रंग, इक बयार ही,
खबर ही न थी, वक्त लूटेगा माँ का प्यार भी,
दे पाएगी क्या, बसंत की ये बयार,
छेड़ेगी, बस, व्यथा के तार,
और, दुखाएगी मन!

शायद, न होगा दुखों का अंत....

वर्ष के कगार, टूटा इक और तार,
लूटा वक्त ने, असमय, प्रिय अनुज का प्यार,
मंद-मंद थी चली, कैसी ये बयार,
असहज से हुए ये मौसम,
दुखी, ये अंतःकरण!

शायद, न होगा दुखों का अंत....

यूं, दर्द-ए-दस्तान, हो गई हैं मुकम्मिल,
सितम उन पतझड़ों के, इस कदर हैं शामिल,
बे-असर रह गए, मौसमों के मरहम,
सिल चुके, ये, दो होंठ प्यासे,
कुछ, यूं, टूटा है मन!

शायद, न होगा दुखों का अंत, इस बसंत!