न जाने वो दिल कैसा होगा? कैसे होंगे वो लोग?
जो ख्वाहिशों के पर लगाए,
तलाशते रहते हैं आदतन जिन्दगी को आकाश में!
देखो न, जिन्दगी की कविता लिखकर हर बार,
तुम्हे सुनाने का मैनें किया लम्बा इंतजार,
हर बार कहा तुमने, वक्त नही है!
फिर डाल की सूखी पत्तियों को मैने सुनाई कविता,
अनेको फूल उग आए अबकी बरस वहाँ,
उन फूलों को है अब तुम्हारा इंतजार,
पर मुझको है पता कि अब भी वक्त नहीं है तुम्हारे पास,
इचछाएं जो मन में जगी थी, बुझ सी गईं हैं छन्न से।
इच्छाएं पलती है तो जगती है उम्मीद,
एक आदमी निकल पड़ता है ...
डग भरता, आकाश को भेद जाता है कद उसका,
आकाश को भेदता वो करता है महसूस,
कितने ही एहसासों के खिल चुके हैं महकते से फूल,
और उनमें सबसे खूबसूरत फूल ......
प्रेमातुर आँसुओं के, वसीकृत भावनाओं के...
ज़मीन से जुड़े अपने पाँवों पर,
यहीं से शुरू होती है एक आदमी की जीवन यात्रा,
जो एक लम्बी राह में बदल जाती है आखिर,
उम्मीद, इच्छाएं और आश मन मे लिए,
जो ख्वाहिशों के पर लगाए,
तलाशते रहते हैं आदतन जिन्दगी को आकाश में!
देखो न, जिन्दगी की कविता लिखकर हर बार,
तुम्हे सुनाने का मैनें किया लम्बा इंतजार,
हर बार कहा तुमने, वक्त नही है!
फिर डाल की सूखी पत्तियों को मैने सुनाई कविता,
अनेको फूल उग आए अबकी बरस वहाँ,
उन फूलों को है अब तुम्हारा इंतजार,
पर मुझको है पता कि अब भी वक्त नहीं है तुम्हारे पास,
इचछाएं जो मन में जगी थी, बुझ सी गईं हैं छन्न से।
इच्छाएं पलती है तो जगती है उम्मीद,
एक आदमी निकल पड़ता है ...
डग भरता, आकाश को भेद जाता है कद उसका,
आकाश को भेदता वो करता है महसूस,
कितने ही एहसासों के खिल चुके हैं महकते से फूल,
और उनमें सबसे खूबसूरत फूल ......
प्रेमातुर आँसुओं के, वसीकृत भावनाओं के...
ज़मीन से जुड़े अपने पाँवों पर,
यहीं से शुरू होती है एक आदमी की जीवन यात्रा,
जो एक लम्बी राह में बदल जाती है आखिर,
उम्मीद, इच्छाएं और आश मन मे लिए,
लेकिन, ख्वाहिशों के तो निकले होते हैं पर......
अधूरी इच्छाएं व्याप जाती हैं धरती में....
अब देखो न! क्युँ लगता है भूल चुके होगे मुझे तुम,
पर अंकित है वो कविताएं अब भी किसी पन्ने पर,
ख्वाहिशों के बादल अब भी ठहरे हैं वहीं,
और अकेले तड़प रहें है कुछ अनपढ़े से शब्द,
कभी वक्त मिले तो तुम पढ़ना,
वो अधूरी इच्छाएं मैं उतार लाया हूँ अपनी कविता में....
या फिर तुम्ही बताओ न!
कैसा होगा वो दिल? कैसे होंगे वो लोग?
जो ख्वाहिशों के पर लगाए,
तलाशते रहते हैं आदतन जिन्दगी को आकाश में!
अधूरी इच्छाएं व्याप जाती हैं धरती में....
अब देखो न! क्युँ लगता है भूल चुके होगे मुझे तुम,
पर अंकित है वो कविताएं अब भी किसी पन्ने पर,
ख्वाहिशों के बादल अब भी ठहरे हैं वहीं,
और अकेले तड़प रहें है कुछ अनपढ़े से शब्द,
कभी वक्त मिले तो तुम पढ़ना,
वो अधूरी इच्छाएं मैं उतार लाया हूँ अपनी कविता में....
या फिर तुम्ही बताओ न!
कैसा होगा वो दिल? कैसे होंगे वो लोग?
जो ख्वाहिशों के पर लगाए,
तलाशते रहते हैं आदतन जिन्दगी को आकाश में!