Showing posts with label टहनी. Show all posts
Showing posts with label टहनी. Show all posts

Thursday 25 October 2018

यही थे राह वो

चले थे सदियों साथ जो, यही थे राह वो.....

वक्त के कदमों तले, यही थे राह वो,
गुमनाम से ये हो चले अब,
है साथ इनके, वो टिमटिमाते से तारे,
टूटते ख्वाबों के सहारे,
ये राह सारे, अब है पतझड़ के मारे.....

चले थे सदियों साथ जो, यही थे राह वो.....

बिछड़े है जो कही, यही थे राह वो,
संग मीलों तक चले जो,
किस्से सफर के सारे, है आधे अधूरे,
तन्हा बातों के सहारे,
ये राह सारे, अब है पतझड़ के मारे.....

चले थे सदियों साथ जो, यही थे राह वो.....

बदलते मौसमों मे, यही थे राह वो,
बहलाती हैं जिन्हें टहनियाँ,
अधखिले से फूल, सूखी सी कलियाँ,
शूल-काटो के सहारे,
ये राह सारे, अब है पतझड़ के मारे.....

चले थे सदियों साथ जो, यही थे राह वो....

Thursday 19 January 2017

टहनी

अनुराग के मंजर टहनी पर,
खिल आई थी फिर खुश्बू लेकर,
मिला हो जैसे उस टहनी को,
किसी कठिन तपस्या का प्रतिफल।

घनीभूत हुई थी रूखे तन पर,
उमरते आशाओं के बादल,
फूट पड़े थे जैसे इच्छाओं के स्वर,
अन्त: तक भीगा मन का मरुस्थल।

झूम उठी वो टहनी मंजराकर,
महक उठी थी फिजाएँ,
उसकी भीनी सी खुश्बू लेकर,
स्वागत मे उसने फैलाए थे आँचल।

रूप श्रृंगार यौवन का लेकर,
हरित हुई थी वो टहनी,
सृष्टि मुस्काई मुखरित होकर,
मंजर मंजर खिल आए थे मधुफल।

क्षण आकर्षण के बिखेरकर,
मुरझाई अब वो टहनी,
अगाध अनुराग के खुश्बू देकर,
प्रतिफल मे पाया था सूना सा आँचल।

Friday 12 February 2016

टहनियाँ-फुनगियाँ

टहनियाँ जीवन की, नींव भविष्य के आंगण की।

टहनियों को रखता हूँ संभालकर
नाजुक कोमल सी ये टहनियाँ,
जीवन उर्जित करने की शक्ति से परिपूर्ण,
लवरेज मादकता सौंन्दर्य से,
पर कितना सीधा, सरल, काम्य।

फुनगियाँ टहनियाें की, नींव भविष्य के जीवन की।

टहनियों की फुनगी प्यारी कोमल,
परागकण जीवन के संभालता,
अंग प्रत्यंग सुकोमल माधूर्य रस से भरा,
जीवन्त जीने की कलाओ से,
पर कितना सीधा, सरल, काम्य।

टहनियाँ, फुनगियाँ नींव जीवन के आंगण की।