Friday 13 January 2017

अंजान सी रात

जरा सा चूमकर, उनींदी सी पलकों को,
कुछ देर तक, ठहर गई थी वो रात,
कह न सका था कुछ अपनी, गैरों से हुए हालात,
ठिठक कर हौले से कदम लिए फिर,
लाचार सी, गुजरती रही वो रात रुक-रुककर।

अंजान थी वो, उनींदी स्वप्निल सी आँखें,,
मूँदी रही वो पलकें, ख्वाबों में डूबकर,
न तनिक भी थी उसको, बिलखते रात की खबर,
गुजरती रही वो रात, बस सिसक कर,
मजबूर सी, उनींदी उन पलकों को छू-छूकर।

सुनता कौन उसकी? रात ही तो था वो!
ख्वाब भरने वो चला था, उनींदी आँखों में सबके,
कितने ही पलकों में, उसने संजोई थी उम्मीदें,
दामन था खाली, सुनसान थे उसके सपने,
बेजान सी, सिमटती रही अंधेरों में डूब-डूबकर।

धूमिल हूई थी कहीं, डूबकर अँधेरों में रात,
गया था वो सबको देकर, सुनहले भोर की सौगात,
कंपन दिए थे उसने, धड़कते से हृदय को,
नव प्राण साँसों में भरकर, दी थी नई शुरुआत,
अंजान सी, दिन भर रही पलकों में तैर-तैरकर।

No comments:

Post a Comment