Wednesday, 6 May 2020

प्याले

कल तलक, छलक ही जाते थे ये प्याले,
होठों तलक, यूँ आते-आते!
कोलाहल, वो कल के,
खन-खन वो, हल्के-हल्के से,
ठहाकों के गूंज, थे जो दो पल के,
विस्मित से, कर गए वो पल,
विस्तृत हुए ये अस्ताचल,
सिमटने लगे फलक!

चुप भी करो, बस यूँ ही, तसल्ली न दो,
हो चले हैं, खाली ये प्याले,
छलकेंगे, अब ये कैसे,
छू लूँ, तो खनक ही जाएंगे!
हैं गम से ये भरे, टूट ही जाएंगे,
थम जाने दो, ये कोलाहल,
पी चुके, हम, हलाहल,
सर्द आहें न भरो!

गर हो संभव, अतीत, वो ही लौटा दो,
मिटा दो, व्यतीत पलों को,
मोड़ दो, वक्त के रुख,
ये टुकड़े, हृदय के, जोड़ दो,
फिर से छलकाओ, वो ही प्याले,
ठहर जाएं, बहते ये पल,
आए ना, अस्ताचल,
गर हो ये संभव!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
  (सर्वाधिकार सुरक्षित)

12 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 7.5.2020 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3694 में दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।

    धन्यवाद

    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर और सार्थक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया अनुराधा जी

      Delete
  3. कल तलक, छलक ही जाते थे ये प्याले,
    होठों तलक, यूँ आते-आते!
    कोलाहल, वो कल के,
    खन-खन वो, हल्के-हल्के से,
    ठहाकों के गूंज, थे जो दो पल के,
    विस्मित से, कर गए वो पल,
    विस्तृत हुए ये अस्ताचल,
    सिमटने लगे फलक!..... बहुत ही सुंदर रचना बधाई हो आपको

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete