Showing posts with label भगत सिंह. Show all posts
Showing posts with label भगत सिंह. Show all posts

Wednesday 23 March 2016

उसे यह फ़िक्र है हरदम : स्व. भगत सिंह, 1931

अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शत-शत नमन।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने अपनी जंग को कुछ यूँ बयाँ किया था,

उसे यह फ़िक्र है हरदम : भगत सिंह (मार्च 1931)

उसे यह फ़िक्र है हरदम,
नया तर्जे-जफ़ा क्या है?
हमें यह शौक देखें,
सितम की इंतहा क्या है?

दहर से क्यों खफ़ा रहे,
चर्ख का क्यों गिला करें,
सारा जहाँ अदू सही,
आओ मुकाबला करें।
कोई दम का मेहमान हूँ,
ए-अहले-महफ़िल,
चरागे सहर हूँ,
बुझा चाहता हूँ।

मेरी हवाओं में रहेगी,
ख़यालों की बिजली,
यह मुश्त-ए-ख़ाक है फ़ानी,
रहे रहे न रहे।

रचनाकाल: मार्च 19319

(यह रचना अपने ब्लाग के माध्यम से आपलोगों के साथ साझा करने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है। क्रान्ति की इस मशाल को नमन।)