हैं सब, बस उफनती सी उन लहरों के दीवाने,
पर, कलपते सागर के हृदय की व्यथा शायद कोई ना जाने!
पल-पल विलखती है वो ...
सर पटक-पटक कर तट पर,
शायद कहती है वो....
अपने मन की पीड़ा बार-बार रो रो कर,
लहर नहीं है ये....
है ये अनवरत बहते आँसू के सैलाब,
विवश सा है ये है फिर किन अनुबंधों में बंधकर....
कोई पीड़ दबी है शायद इसकी मन के अन्दर,
शांत गंभीर सा ये दिखता है फिर क्युँ, मन उसका ही जाने?
बोझ हो चुके संबंधों के अनुबंध है ये शायद!
धोए कितने ही कलेश इसने,
सारा का सारा.......
खुद को कर चुका ये खारा,
लेकिन, मानव के कलुषित मन...
धो-धो कर ये हारा!
हैं कण विषाद के, अब भी मानव मन के अन्दर,
रो रो कर यही, बार-बार कहती है शायद ये लहर.....
ठेस इसे हमने भी पहुँचाया है जाने अनजाने!
कंपित सागर के कलपते हृदय की व्यथा शायद कोई ना जाने!
पर, कलपते सागर के हृदय की व्यथा शायद कोई ना जाने!
पल-पल विलखती है वो ...
सर पटक-पटक कर तट पर,
शायद कहती है वो....
अपने मन की पीड़ा बार-बार रो रो कर,
लहर नहीं है ये....
है ये अनवरत बहते आँसू के सैलाब,
विवश सा है ये है फिर किन अनुबंधों में बंधकर....
कोई पीड़ दबी है शायद इसकी मन के अन्दर,
शांत गंभीर सा ये दिखता है फिर क्युँ, मन उसका ही जाने?
बोझ हो चुके संबंधों के अनुबंध है ये शायद!
धोए कितने ही कलेश इसने,
सारा का सारा.......
खुद को कर चुका ये खारा,
लेकिन, मानव के कलुषित मन...
धो-धो कर ये हारा!
हैं कण विषाद के, अब भी मानव मन के अन्दर,
रो रो कर यही, बार-बार कहती है शायद ये लहर.....
ठेस इसे हमने भी पहुँचाया है जाने अनजाने!
कंपित सागर के कलपते हृदय की व्यथा शायद कोई ना जाने!
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 22 जनवरी 2021 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ कि आपने मेरे इस अजीज रचना का मान बढाया। नमन।।
Deleteसुंदर अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ कि आपने मेरे इस अजीज रचना का मान बढाया। नमन।।
Deleteवाह!पुरुषोत्तम जी ,बहुत खूब!
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ कि आपने मेरे इस अजीज रचना का मान बढाया। नमन।।
Deleteवाह
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ कि आपने मेरे इस अजीज रचना का मान बढाया। नमन।।
Deleteअति सुन्दर सृजन।
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ कि आपने मेरे इस अजीज रचना का मान बढाया। नमन।।
Deleteगहन एहसास हृदय स्पर्शी सृजन।
ReplyDeleteसिर्फ गंगा मैली नहीं होती सिंधु भी खारे कर दिए जाते हैं ।
बहुत सुंदर।
हृदयतल से आभारी हूँ कि आपने मेरे इस अजीज रचना का मान बढाया। नमन।।
Delete