Sunday 17 March 2019

हजार नज्म

वो मिल गए, ख्वाबों नें कर लिया श्रृंगार!

चटकने लगी, मन की कली,
कुछ कहने लगी, चुप-चुप सी हर गली,
रंग राहों में, बिखरे हजार,
तन्हाईयाँ, करने लगी बातें हजार...

वो मिल गए, ख्वाबों नें कर लिया श्रृंगार!

खूबसूरत हुए, कई सिलसिले,
चला जादू कोई, हर राह वो ही मिले,
छाने लगा, कोई खुमार,
सताने लगे, वो ही सपनों में यार.....

वो मिल गए, ख्वाबों नें कर लिया श्रृंगार!

है ये सच, या है मेरा ही भरम,
यूँ सँवरते रहे, उन्हीं के ख्वाब में हम,
बसा इक, नया सा संसार,
नज्म ख्वाबों के, बिखरे हजार....

वो मिल गए, ख्वाबों नें कर लिया श्रृंगार!

( इस ब्लॉग पर मेरी 1000 वीं प्रविष्टि)
- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा

हलचल-पाँच लिंकों का आनंद द्वारा प्रशंसित

14 comments:

  1. सुंदर मनभावन रचना आदरणीय पुरुषोत्तम जी और उस पर एक अप्रितम उपलब्धि सूचक आंकड़े को छुती हुई | हार्दिक बधाई और शुभकामनायें | माँ शारदे की अनुकम्पा आप पर बनी रहे और ये आंकडा उच्चतम शिखर को छुए यही कामना है |होली की शुभकामनायें और बधाई |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया रेणु जी, हर कदम सहयोग, मार्ग दर्शन व शुभकामनाओं हेतु सदैव आभारी हूँ । शुभेच्छु ।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना मंगलवार 19 मार्च 2019 के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. हजारवीं कविता हेतु शुभ कामनाएँ
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुभकामनाओं व सतत प्रोत्साहन हेतु हार्दिक आभारी हूँ । नमन।

      Delete
  4. हजारवीं पोस्ट की उपलब्धि पर शुभकामनायें...पुरुषोत्तम जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय संजय जी, इस अवसर पर आपका साथ पाकर उत्साहित महसूस कर रहा हूँ । सदैव सहयोग की कामना है।

      Delete
  5. अनंत अशेष शुभकामनाएँ आदरणीय p.k ji.
    हज़ारवीं मंज़िल से उत्सुक झाँकती
    खूबसूरत आकाश के कोर ताकती
    लेखनी आपकी आतुर हो सफ़र में
    चाँद सूरज के साथ नाम अपना टाँकती

    खूब यशस्वी हों।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी ये चंद पंक्तियों आपकी ओजस्विता की परिचायक हैं । उत्साहवर्धन हेतु आभारी हूँ आदरणीय श्वेता जी।

      Delete
  6. बधाई । सुन्दर । होली शुभ हो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय जोशी जी, होली के अवसर पर आपको सपरिवार शुभकामनायें भेज रहा हूँ । साभार।

      Delete
  7. बहुत लाजवाब रचना...
    हजारवींं पोस्ट के लिए अनन्त शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय सुधा दावरानी जी, इस अवसर पर आपका साथ पाकर उत्साहित महसूस कर रहा हूँ । आपने प्रेरक शब्दों हेतु आभारी हूँ । सदैव सहयोग की कामना है।
      होली की अग्रिम शुभकामनाएं ।।।।

      Delete