Saturday 5 January 2019

जब तुम गए

यद्यपि अलग थे तुम, पर सत्य न था ये...

निरंतर मुझसे परे,
दूर जाते,
तुम्हारे कदम,
विपरीत दिशा में,
चलते-चलते,
यद्यपि,
तुम्हें दूर-देश,
लेकर गए थे कहीं,
सर्वथा,
नजरों से ओझल,
हुए थे तुम,
पर ये,
बिल्कुल ही,
असत्य था कि,
तनिक भी,
दूर थे तुम मुझसे...

यद्यपि जुदा थे तुम, पर सत्य न था ये...

उत्तरोत्तर मेरे करीब,
आती रही,
तुम्हारी सदाएं,
इठलाती सी बातें,
मर्म यादें,
मखमली सा स्पर्श,
तुम्हारा अक्श,
बोलती सी आँखें,
दिल की आहें,
मन के कराह,
पुकार तुम्हारी ही,
गूंजती रही,
आसपास मेरे,
दूर जाती,
राहों के प्रवाह,
हर कदम,
करीब आते रहे मेरे...

यद्यपि विलग थे तुम, पर सत्य न था ये...

परस्पर विरोधाभास,
एक आभास,
जैसे,
हो तुम,
बिल्कुल ही पास,
छाया सी,
तुम्हारी,
हो दूर खड़ी,
सूनी राहें, सूनी बाहें,
निरर्थक,
सी ये बातें,
जबकि तुम हो यहीं,
चादरों,
की सिलवटों से,
तुम ही,
हो झांकते,
प्रतिध्वनि तेरी,
गूंजती है मन में मेरे....

यद्यपि दूर थे तुम, पर सत्य न था ये...

No comments:

Post a Comment