Sunday 21 April 2019

प्यार

न जाने, कितनी ही बार,
चर्चा का विषय, इक केन्द्र-बिंदु, रहा ये प्यार!
जब भी कहीं, अंकुरित हुई कोमलता,
भीगी, मन की जमीन,
अविरल, आँखों से फूटा इक प्रवाह,
बह चले, दो नैन,
दिन हो या रैन, मन रहे बेचैन,
फिर चर्चाओं में,
केन्द्र-बिंदु बन कर, उभरता है ये प्यार!

हर दिन, क्षितिज के पार,
उभरता है सूरज, जगाकर संभावनाएं अपार!
झांकता है, कलियों की घूँघट के पार,
खोल कर, उनके संपुट,
सहलाकर किरणें, भर देती हैं उष्मा,
विहँसते हैं शतदल,
खिल आते हैं, करोड़ों कमल,
अद्भुत ये श्रृंगार,
क्यूँ न हो, चर्चा के केन्द्र-बिन्दु में प्यार!

कल्पना, होती हैं साकार,
जब सप्तरंगों में, इन्द्रधनुष ले लेता है आकार!
मन चाहे, रख लूँ उसे ज़मीं पर उतार,
बिखर कर, निखरती बूंदें,
किरणों पर, टूट कर नाचती वो बूंदें,
भींगता, वो मौसम,
फिजाओं में, पिघली वो धूप,
शीतल वो रूप,
चर्चाओं के केन्द्र-बिंदु, क्यूँ न बने ये प्यार!

न जाने, कितनी ही बार,
चर्चा का विषय, इक केन्द्र-बिंदु, रहा ये प्यार!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा

17 comments:

  1. कल्पना, होती हैं साकार,
    जब सप्तरंगों में, इन्द्रधनुष ले लेता है आकार!
    मन चाहे, रख लूँ उसे ज़मीं पर उतार,
    बिखर कर, निखरती बूंदें,
    किरणों पर, टूट कर नाचती वो बूंदें,
    भींगता, वो मौसम,
    फिजाओं में, पिघली वो धूप,
    शीतल वो रूप,
    चर्चाओं के केन्द्र-बिंदु, क्यूँ न बने ये प्यार!
    बेहद खूबसूरत रचना आदरणीय

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 21/04/2019 की बुलेटिन, " जोकर, मुखौटा और लोग - ब्लॉग बुलेटिन“ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय शिवम जी, ब्लाॅग बुलेटिन के मंच पर स्थान देने हेतु आभारी हूँ।

      Delete

  3. हर दिन, क्षितिज के पार,
    उभरता है सूरज, जगाकर संभावनाएं अपार!...बेहतरीन रचना आदरणीय
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया अनीता जी।

      Delete
  4. आदरणीय पुरुषोत्तम जी -- प्रेम को कितनी बार लिखा गया और कितनों ने कितनी बार इसे जिया ,पर ना ये पर्याप्त रहा ना ही परिभाषित हो सका | एक और सार्थक प्रयास इसे परिभाषित करने का | हार्दिक शुभकामनायें| सादर

    ReplyDelete
  5. आशीर्वचनों हेतु आभारी हूँ । बहुत-बहुत धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  6. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" मंगलवार 23 अप्रैल 2019 को साझा की गई है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  7. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (23-04-2019) को "झरोखा" (चर्चा अंक-3314) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    पृथ्वी दिवस की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  8. वाहह्हह... अति कोमल और सुंदर भावयुक्त सराहनीय सृजन...बेहतरीन लेखन👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया श्वेता जी।

      Delete
  9. वाह!!बहुत ही खूबसूरत अभिव्यक्ति ,पुरुषोत्तम जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया शुभा जी ।

      Delete
  10. जब भी कहीं, अंकुरित हुई कोमलता,
    भीगी, मन की जमीन,
    अविरल, आँखों से फूटा इक प्रवाह,
    बह चले, दो नैन,
    दिन हो या रैन, मन रहे बेचैन,
    फिर चर्चाओं में,
    केन्द्र-बिंदु बन कर, उभरता है ये प्यार!
    अपरिभाषित सा प्यार सच मे चर्चा का विषय तो रहता ही है
    बहुत ही सुन्दर रचना बहुत लाजवाब...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया सुधा देवरानी जी।

      Delete