Tuesday 8 October 2019

रावण दहन

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

अगणित रावण, दहन किए आजीवन,
मनाई विजयादशमी, जब हुआ लंका दहन,
उल्लास हुआ, हर्षोल्लास हुआ,
मरा नहीं, फिर भी रावण!

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

हर वर्ष, नया स्वरूप धर आया रावण,
कर अट्टहास, करता मानवता पर परिहास,
कर नैतिक मूल्यों का, सर्वनाश,
अन्तःमन, ही बैठा रावण!

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

बदला चित्र, चरित्र ना बदला रावण,
बना एकानन, खुले आम घूमते हैं दशानन,
घृणित दुष्कर्म, करते ये ही जन,
विभत्स, कर्मों के ये रावण!

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

आज फिर, अट्टहास कर रहा रावण,
मन ही मन, मानवता पर हँस रहा रावण,
गुलाम है सब, मेरे ही आजीवन,
दंभ यही, भर रहा ये रावण!

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

लाख करो इनकी, प्रतीक का शमन,
चाहे अनंत बार करो, इस पुतले का दहन,
शमन न होंगे, ये वैचारिक रावण,
दंभ और दर्प, वाले ये रावण!

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

मन ही जननी, मन दुःख का कारण,
मार सकें गर, तो मारें अपने मन का रावण,
जीत सकें गर, तो जीत ले मन,
शायद, मर जाएंगे ये रावण!

मारो एक, तो दस पैदा होते हैं रावण!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा

22 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (09-10-2019) को    "विजय का पर्व"   (चर्चा अंक- 3483)     पर भी होगी। --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
     --विजयादशमी कीहार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं।

      Delete
  2. कितना सत्य है रचना में ...
    एल मारो तो दस पैदा होते हैं क्योंकि ये कलयुग है ... आज का दौर है .... हर कोई कुछ करने के लिए अपना सत्य खोज उपजा लेता है ... पैदा कर लेता है ... विजयदशमी की बहुत शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

      Delete
  3. वाह, बहुत सुन्दर विश्लेषण!

    पराक्रमी त्रिलोक विजेता,शिव तांडव रचयता, ४वेदो के ज्ञाता सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी - औषधियों का ज्ञाता, वाद्य यंत्रो का रचियता, जल प्रबंधन के रचियता, कुशल शासक - तेजस्वी पंडित वाले शिवभक्त महाराज़ लंकेश दशानन रावण के मोक्ष पर्व और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम के विजय पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
    विनय झा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

      Delete
  4. Replies
    1. आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

      Delete
  5. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 08 अक्टूबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

      Delete
  6. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना 9 अक्टूबर 2019 के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

      Delete
  7. सटीक सुन्दर।

    मर कम रहे हैं ज्यादा पैदा हो रहे हैं अब रावण।

    ReplyDelete
  8. सच कहा आपने महोदय।
    आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  9. बहुत सटीक रचना है,
    रावण अजेय है कभी नहीं मरेगा जब तक मानव की दानविय भावनाएं जिंदा रहेगी रावण रहेगा ।
    अप्रतिम सृजन।
    विजयादशमी हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सच।
      आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं आदरणीया ।

      Delete
  10. मन ही जननी, मन दुःख का कारण,
    मार सकें गर, तो मारें अपने मन का रावण,
    जीत सकें गर, तो जीत ले मन,
    शायद, मर जाएंगे ये रावण!

    बहुत ही सारगर्भित पंक्तियों के लिए साधुवाद 🙏

    ReplyDelete
  11. सधन्यवाद, आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं आदरणीया ।

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुंदर और सटीक रचना ,सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. सधन्यवाद, आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं आदरणीया ।

      Delete
  13. दूजे के रावण को मारो पर अपने को पालो-पोसो
    यही एक दिन तुमको शायद ऊंची कुर्सी दिलवाएगा.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच ही है सर। "पर उपदेश कुशल बहुतेरे"
      आपको एवं आपके परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं आदरणीया ।

      Delete