Showing posts with label विधाता. Show all posts
Showing posts with label विधाता. Show all posts

Friday 16 September 2016

अधलिखी

अधलिखी ही रह गई, वो कहानी इस जनम भी ....

सायों की तरह गुम हुए हैं शब्द सारे,
रिक्त हुए है शब्द कोष के फरफराते पन्ने भी,
भावप्रवणता खो गए हैं उन आत्मीय शब्दों के कही,
कहानी रह गई एक अधलिखी अनकही सी....

संग जीने की चाह मन में ही रही दबी,
चुनर प्यार का ओढ़ने को, है वो अब भी तरसती,
लिए जन्म कितने, बन न सका वो घरौंदा ही,
अधूरी चाह मन में लिए, वो मरेंगे इस जनम भी ....

जी रहे होकर विवश, वो शापित सा जीवन,
न जाने लेकर जन्म कितने, वो जिएंगे इस तरह ही,
क्या वादे अधूरे ही रहेंगे, अगले जनम भी?
अनकही सी वो कहानी, रह गई है अधलिखी सी....

विलख रहा हरपल यह सोचकर मन,
विधाता ने रची विधि की है यह विधान कैसी,
अधलिखी ही रही थी, वो उस जनम भी,
वो कहानी, अधलिखी ही रह गई इस जनम भी ....

Tuesday 12 April 2016

बिखरे सपने

मेरे सपनों की माला में, सजते कुछ ऐसे मोती,
खुशियाँ बिखरती चहुँ ओर, प्रारब्ध इक जैसी होती!

जीवन ऐसे भी धरा पर, बिखरे हैं जिनके सपने,
टूटी हैं लड़ियाँ माला की, बस टीस बची है मन में,
चुन चुनकर मोतियों को, सहेज रखे हैं उसनें,
सपने हसीन लम्हों के, पर उनके जीवन से बेगाने।

प्रारब्ध ही कुछ ऐसा, नियति ही कुछ ऐसी,
खुशियों के असंख्य पल बस हाथों को छूकर गुजरी,
बुनते रहे वो लड़ियाँ ही, मोतियाँ सब दामन से फिसली,
माला उस जीवन की खुद ही टूट-टूट कर बिखरी।

ऎसे भी जीवन जग में, साँसें चँद मिली हैं जिनको,
कैसे होते हैं सुख के पल, झलक भी मिल सकी न उनको,
उनके भी तो जीवन थे, फिर जन्म मिली क्युँ उनको?
किन कर्मों की सजा, उस विधाता नें दी है उनको।

मेरे सपनों की माला में सजते कुछ ऐसे ही मोती,
सपने पूरे कायनात की सजती बस इक जैसी,
हसते खेलते सभी जीवन में, कोलाहल क्रंदन ये कैसी?
खुशियाँ बिखरती धरा पर, प्रारब्ध सब की इक जैसी!

Thursday 10 March 2016

तू है हर जगह कहीं न कहीं

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

घट घट से मैंने पूछा तू जीता है कैसे?
निरूत्तर कण-कण घट के और जवाब एक ही,
"विधाता रखता है जैसे जी लेता हूँ वैसे ही!"

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

बहती हवाओं मे लिपटी स्पर्श तेरी ही,
कलकल बहती धारा लिए अनुराग तेरी ही,
शिलाएँ बर्फ की चाँदनी सी आभा में तेरी ही,

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

प्यार भरे आँखों के आँसू मे रहता तू ही,
खुश्बु सौंधी सी मिट्टी की आती तुझसे ही,
चटक कलियों ने सीखा है खिलना तुझसे ही,

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

फूलों में इतर सी खुश्बु कारण तेरे ही,
मधुमई सुबह की रंगीनियाँ कारण तेरे ही,
चम्पई ठलती शाम हुई सुरमई तेरे कारण ही,

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

बारिश के बूँदों की छमछम तुझसे ही,
मृदुल घटाएँ आच्छादित नभ पर तुझसे ही,
सागर की लहरों का तट से टकराना तुझसे ही,

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

ज्वार भाटा का सामंजस्य तुझसे ही,
लहरें विकराल सुनामी उठती तुझसे ही,
रंग सागर का नीला अतिरंजित तुझसे ही,

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

कंठ कोकिला के मधुर स्वर तेरी ही,
अट्टहास गर्जन मे बादल की स्वर तेरी ही,
मौन निर्जन वियावान अरण्य गुंजित तुझसे ही,

तू है हर जगह कहीं न कहीं.......!

घट घट से मैंने पूछा तू जीता है कैसे?
निरूत्तर कण-कण घट के और जवाब एक ही,
"विधाता रखता है जैसे जी लेता हूँ वैसे ही!"

Wednesday 2 March 2016

बेगुनाह का गुनाह

अब गुनाहों का फैसला तो विधाता ही करेगा,
क्या सही? क्या गलत? तय बस वही करेगा!
हम तो बस तुच्छ इंसान क्या हमको दिखेगा?

जरूरतों से आगे सोच इंसान की जाती नहीं,
पग-पग लेती परीक्षा यहाँ जरूरतें जीवन की,
फुर्सत किसको गलत सही निर्णय करने की,
गुनाह होते हैं यहाँ कई बेगुनाहों के हाथों ही।

आग पेट की बुझाने को कोई छीन रहा रोटी,
कोई तन ढकने को कपड़ा छीनता किसी की,
बद से भी बदतर है , हालात यहाँ जीवन की,
बेगुनाह वो जरूरतमंद गुनाहगार हालात की।

अब इस गुनाह का फैसला विधाता ही करेगा,
क्या सही? क्या गलत? तय अब वही करेगा!
हम तो बस तुच्छ इंसान क्या हमको दिखेगा?