अब, कम ही खिल पाते हैं बरगद!
कहां दिख पाते हैं, बरगद!
जटाओं वाले, बूढ़े, विशालकाय, बरगद,
निःस्वार्थ, भावी राह करे प्रशस्त,
आत्मविश्वास, स्वाभिमान के द्योतक,
प्रगति के, ध्वज-वाहक,
नैतिक मूल्यों के संवाहक, ये बरगद!
अब, कम ही निखर पाते हैं बरगद!
हो जाते खुश, ले अपनों की खैर-खबर,
आशा में, उनकी ही, होते जर्जर,
बैठे राह किनारे, सदियों, बांह पसारे,
बे-सहारे, अतीत किनारे,
संबल, आशाओं के, बन हारे बरगद!
अब, कम ही संवर पाते हैं बरगद!
देखे बसन्त कई, गुजारे कितने पतझड़,
झेले झकझोरे, हवाओं के अंधर,
विषम हर मौसम, खुद पे रह निर्भर,
सहेजे, इक स्वाभिमान,
गगन तले, कितने एकाकी, बरगद!
अब, कम ही खिल पाते हैं बरगद!
कहां दिख पाते हैं, बरगद!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)