पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
सदियों ये चुप थे पड़े,
काल-कवलित व धूल-धुसरित,
वक्त की परत मे दबे,
मुक्त हुए, आज ये मुखर हुए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
फड़-फड़ाते से ये पन्ने,
खंड-खंड, अतीत के हैं ये पहने,
अब लगे हैं ये उतरने,
यूँ चेहरे अतीत के, मुखर हुए।
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
पल, था जो वहीँ रुका!
पल, न था जिसको मैं जी सका!
शिकवे और शिकायतें,
रुके वो पल, मुझसे कर गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
कुछ गैर अपनों से भले,
कभी, अपनों से ही गए थे छले,
पहचाने से वो चेहरे,
नजरों के सामने, गुजर गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
गर्दिशों में वक्त की कहीं,
मुझ से, खोया था आईना मेरा,
शक्ल पुरानी सी मेरी,
अतीत की, गर्भ में दिख गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
सामने था भविष्य मेरा,
अतीत की, उसी नींव पे ठहरा,
कुछ ईंटें उस नींव की,
वर्तमान में रखो, ये कह गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
सदियों ये चुप थे पड़े,
काल-कवलित व धूल-धुसरित,
वक्त की परत मे दबे,
मुक्त हुए, आज ये मुखर हुए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
फड़-फड़ाते से ये पन्ने,
खंड-खंड, अतीत के हैं ये पहने,
अब लगे हैं ये उतरने,
यूँ चेहरे अतीत के, मुखर हुए।
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
पल, था जो वहीँ रुका!
पल, न था जिसको मैं जी सका!
शिकवे और शिकायतें,
रुके वो पल, मुझसे कर गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
कुछ गैर अपनों से भले,
कभी, अपनों से ही गए थे छले,
पहचाने से वो चेहरे,
नजरों के सामने, गुजर गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
गर्दिशों में वक्त की कहीं,
मुझ से, खोया था आईना मेरा,
शक्ल पुरानी सी मेरी,
अतीत की, गर्भ में दिख गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!
सामने था भविष्य मेरा,
अतीत की, उसी नींव पे ठहरा,
कुछ ईंटें उस नींव की,
वर्तमान में रखो, ये कह गए!
पन्ने अतीत के कुछ,
पलटे, अचानक हवाओं में बिखर गए!