कितनी बातों के मध्य, बात रही,
दिल के मध्य, कहीं!कह भी पाता, तो क्या कह पाता!
ये सागर, कितना बह पाता!
लहर-लहर बन, खुद ही टकराता,
खुद को बिखराता,
अनकही सी, हर जज्बात रही,
दिल के मध्य, कहीं!
कितनी बातों के मध्य, बात रही,
दिल के मध्य, कहीं!कल्पना कहें, या, कहें सपना उसे!
अब कह दें कैसे, बेगाना उसे,
अनकही वो बातें, वो ही सौगातें,
दिन और ये रातें,
संग मेरे, मेरी तन्हाई में गाते,
दिल के मध्य, कहीं!
कितनी बातों के मध्य, बात रही,
दिल के मध्य, कहीं!अब जो ये शेष बचे हैं, संग मेरे हैं,
उन बातों में, भीगे रंग तेरे हैं,
फीके, ये लेकिन, शाम-सवेरे हैं,
वो यादों के रंग,
रहते हैं जो, अब मेरे ही संग,
दिल के मध्य, कहीं!
कितनी बातों के मध्य, बात रही,
दिल के मध्य, कहीं!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)