Sunday 3 January 2016

है कौन सा वो प्रथम स्वर?

है कौन सा वो प्रथम स्वर,
आरंभ जहां से होता जीवन संगीत,
फूटते जहाँ से प्राणो के निर्झर,
क्या वो "सा" है? शायद नहीं!
संगीत जीवन का इससे भी है सुन्दर,
सोचता मन अक्सर, है कौन सा वो स्वर?

"सा" तो है महज कल्पना मानस की,
इसने कोशिश की है मात्र,
स्वर को इक देने की सीमा,
जीवन तो है कल-कल बहता निर्झर,
सात स्वरों की सीमाओं मे ये बंधा है कब,
सोचता मन अक्सर, है कौन सा वो स्वर?

प्रथम स्वर उस माता का है शायद,
गर्भ मे सुना जिसको शिशु नवजात ने,
पहला स्वर या फिर ब्रह्मांड का है,
प्रकृति ने सुन जिसको छेड़ी रागिणी,
कलकल सरिताओं ने पर्वत के भेदे हृदय,
सोचता मन अक्सर, है कौन सा वो स्वर?

No comments:

Post a Comment