Monday 4 January 2016

शब्दों को होठों का कंपन दे दो

मेरे शब्दों को तुम स्वर दे दो,
तुम इनको जीवन अंबर दे दो,
मुखरित तभी ये हो पाएंगे,
कंठ सभी के बस जाएंगे।
मेरे शब्दों को अपनी होठों का कंपन दे दो।

कहते है शब्दों से भाषा बनती,
पर मेरे शब्दों के परिश्रम व्यर्थ क्युँ जाते,
ये शब्द भाषा मे क्युँ नही ठल पाते,
तेरे स्वर मे है वीणापाणि बसती,
तुम इनको मुखरित स्वर दे दो,
मेरे शब्दों को अपनी होठों का आलिंगन दे दो।

No comments:

Post a Comment