ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
नभ को लो निहार तुम,
पहन लो, इन बाँहों के हार तुम,
फलक तक साथ चलो,
एक झलक, चाँद की तुम भर लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
प्राणों का अवगुंठण लो,
इस धड़कन का अनुगुंजन लो,
भाल जरा इक अंकन लो,
स्नेह भरा, मेरा ये नेह निमंत्रण लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
यूं हुआ जब मैं निष्प्राण,
बिंधकर उस यम की सुईयों से,
भटके दर-दर तुम कहते,
पिय वापस दे दो, यम सूई ले लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
ये झौंके हैं शीत ऋतु के,
ये शीतल मंद बयार मदमाए से,
ये अंग प्रत्यंग सिहराए से,
ये उन्माद, महसूस जरा कर लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
सिहरन ले आया समीर,
तुम संग चलने को प्राण अधीर,
पग में ना अब कोई जंजीर,
हाथ धरो, प्रिय नभ के पार चलो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
नभ को लो निहार तुम,
पहन लो, इन बाँहों के हार तुम,
फलक तक साथ चलो,
एक झलक, चाँद की तुम भर लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
प्राणों का अवगुंठण लो,
इस धड़कन का अनुगुंजन लो,
भाल जरा इक अंकन लो,
स्नेह भरा, मेरा ये नेह निमंत्रण लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
यूं हुआ जब मैं निष्प्राण,
बिंधकर उस यम की सुईयों से,
भटके दर-दर तुम कहते,
पिय वापस दे दो, यम सूई ले लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
ये झौंके हैं शीत ऋतु के,
ये शीतल मंद बयार मदमाए से,
ये अंग प्रत्यंग सिहराए से,
ये उन्माद, महसूस जरा कर लो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
सिहरन ले आया समीर,
तुम संग चलने को प्राण अधीर,
पग में ना अब कोई जंजीर,
हाथ धरो, प्रिय नभ के पार चलो!
ओ प्रियतम, चाँद तलक तुम साथ चलो...
No comments:
Post a Comment