Sunday, 29 September 2024

गीत कोई

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना,
भीगे इन नग्मों को, तुम दोहराओ ना...

उल्लास भरे ये नग्में, हैं जीवन के,
छम-छम करती ये धुन, हैं यौवन के,
गम को छोड़ो, मुस्काओ ना,
भीगे इन नग्मों को, दोहराओ ना!

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना..

देखो साए वे पर्वत के, खिल आए,
वो दूर गगन, उस पर्वत पे घिर आए,
तुम भी, दामन फैलाओ ना,
आशाओं के पल, चुन लाओ ना!

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना..

झूलती बेलें, वीथिकाओं संग खेलें,
झूमती वे शाखें, पतझड़ के दिन भूले,
रीत यही, यूं अपना लो ना,
गीत कोई, इस धुन पर गाओ ना!

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना,
भीगे इन नग्मों को, तुम दोहराओ ना...

Saturday, 28 September 2024

निर्बाध

ना डग में, पहली सी तीव्रता,
ना पग, अब यूं उठता,
शनै: शनै:, दिवस यूं ढलता,
ज्यूं संध्या, थामे कदम!

रुकता चलता, उलझन में मैं,
बहता, निर्बाध ये समय,
क्यूं, अवाक सा, मूक हर शै?
अस्त का, कहां उदय?.....

क्या घड़ी, किसी अवसान की!
पतन, किसी उत्थान की,
राह कोई, पर्वतीय ढ़लान की,
ये घड़ी नहीं विहान की....

उम्मीदें जगाती, उद्दीप्त किरण,
गर, न छाता इक ग्रहण,
रिक्त ना रहता, कोरा दामन,
छलक न आते ये नयन.....

अनुत्तरित प्रश्नों की, दीर्घ लड़ी,
निर्बाध, दौड़ती इक घड़ी,
पलछिन ये परछाईं होती बड़ी,
जुड़ती-टूटती इक कड़ी....

मध्य, नीरवता के, जगती रातें,
उलझी सी, लगती बातें,
निशाचर, क्यूं ऐसे झुंझलाते?
ठिठक-ठिठक, सुस्ताते....

निरंतर, क्षितिज को निहारता,
उस शून्य को पुकारता,
चाहता फिर उसकी चंचलता,
संग उसके इक वास्ता.....

रुकता चलता, उलझन में मैं,
बहता, निर्बाध ये समय,
इक आस लगाए, चुप हर शै,
अस्त का, कहां उदय?.....

Sunday, 8 September 2024

सब फीका लागे

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

सिमटे सब रंग, लागे इक ही अंग,
ज्यूं, रिमझिम सा मौसम,
घोल रहा हो कोई भंग,
सावन सा आंगन,
मन मदमाया सा लागे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

तुम बिन, जागे पतझड़ सा बेरंग,
ज्यूं, वृक्षों पर इक मातम,
पात-पात विरहा के रंग,
छाँव कहां, मन,
कंटक पांव तले लागे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

ले आए तू, त्योहार भरा इक रंग,
रुत कोई बसंत-बयार सा,
रव जैसे नव-विहार सा,
पाए चैन कहां,
मन, झाल-मृदंग बाजे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

तू कोई कूक सी, इक मूक सा मैं,
तू रूपसी और ठगा सा मैं,
ज्यूं, ले नभ की आभा,
निखरे प्रतिमा,
इक भोर सुहानी जागे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!