बोल उठा कुछ, उस शून्य में व्याप्त मौन,
रहा, हठात खड़ा, जड़वत, मैं!
यूँ छेड़ गया, वो, चेतनाओं के तार,
ज्यूं, कांप उठा हो पर्वत,
लहर-लहर, मचल रही, इक सागर तट,
हों जैसे, प्राण विकल!
बींध गई, मेरे सूनेपन को, वो मौन,
अचेतन, रह पाता कैसे!
बटोरता, कैसे इस मन की एकाग्रता मैं!
रोकता कैसे, हलचल!
ठुकराए कैसे, कोई, मौन निमंत्रण,
बहला ले जाए, उस ओर,
निःशब्द वे मौन, निरुत्तर करते वे शोर,
दे, आमंत्रण प्रतिपल!
ढ़लते, ख़ामोश वहीं, मेरे ही साए,
गुमसुम सी, चेतना लेकर,
उलझ भावनाओं में, सोचता मनपंछी,
संभल दूर कहीं चल!
बोल उठा कुछ, उस शून्य में व्याप्त मौन,
रहा, हठात खड़ा, जड़वत, मैं!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)