यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
दरख्त-दरख्त जब ठूंठ हो जाए,
धूप दरख्तों से छनकर तन को छू जाए,
आस बने जब इक सपना,
भीड़ भरे जीवन में, कोई ना हो अपना,
जब एकाकी सा ये दिन ढ़ले....
यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
धूप तले जब यूं ही दिन ढ़ल जाए,
थककर चूर कहीं जब ये बदन हो जाए,
वक्त बदल ले सुर अपना,
छलके आँसू बनकर, आँखों से सपना,
वक्त की धूप, बदन छू ले...
यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
जब जीवन सुर मद्धिम पड़ जाए,
कोयल इन बागों में, कोई गीत न गाए,
जर्जर हो जाए ये मन वीणा,
झंकार न हो कोई, सूना सा हो अंगना,
सूना-सूना सा ये सांझ ढ़ले....
यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
दरख्त-दरख्त जब ठूंठ हो जाए,
धूप दरख्तों से छनकर तन को छू जाए,
आस बने जब इक सपना,
भीड़ भरे जीवन में, कोई ना हो अपना,
जब एकाकी सा ये दिन ढ़ले....
यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
धूप तले जब यूं ही दिन ढ़ल जाए,
थककर चूर कहीं जब ये बदन हो जाए,
वक्त बदल ले सुर अपना,
छलके आँसू बनकर, आँखों से सपना,
वक्त की धूप, बदन छू ले...
यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
जब जीवन सुर मद्धिम पड़ जाए,
कोयल इन बागों में, कोई गीत न गाए,
जर्जर हो जाए ये मन वीणा,
झंकार न हो कोई, सूना सा हो अंगना,
सूना-सूना सा ये सांझ ढ़ले....
यहीं सांझ तले...
कोई छाँव जरा सा, आ कहीं हम ढूंढ़ लें......
No comments:
Post a Comment