सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
खुद ही, खिल उठेंगी, ये फिर सँवर कर!
सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
शायद, लम्बा है जरा, पतझड़ों का ये मौसम!
रोके रखी हैं, सांसें थामकर अन्दर,
ये हवाएं, बस जरा जाएं गुजर!
सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
ग़म के समुन्दर, बहे जा रहे, अन्दर ही अन्दर!
छाले, जो पत्तियां, दें गईं बदन पर,
उठती हैं, कभी, टीस बन कर!
सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
चुप ही चुप, आँकती हैं, मौसमों का मिजाज!
सोंचती हैं, मूंद कर अपनी पलकें,
गुजर जाए, वक्त के ये भंवर!
सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
उनकी ये जीवटता, मिटने भी कहां देगी उन्हें!
जगाएंगे, पलकों तले पलते सपने,
नीरवता भरी, उन राहों पर!
सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
संघर्ष एक लम्बा, इस जिन्दगी का है अधूरा!
लौट ही आएंगे, आस के वो पंछी,
चहक उठेंगे, इसी डाल पर!
सूखी नहीं हैं, ये शाखें, अभी....
खुद ही, खिल उठेंगी, ये फिर सँवर कर!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
कठिन समय या दुख की घड़ी बीतती जरूर है। प्रकृति का यही नियम है। आस के पंछियो की आस कभी नहीं टूटती। सुंदर सृजन।
ReplyDeleteपधारें- धरती की नागरिक: श्वेता सिन्हा
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय
Deleteबहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद आदरणीया
DeleteVery nice sir.
ReplyDeleteThanks
Delete