संग मेरे, मेरे ही सपनों को, बुनते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो!
यूँ तो सर्वथा, सर्वदा, हूँ तुझसे जुदा,
मिलते रहे, क्षितिज की, लाली में सदा,
देकर, इक सिंदूरी सी सदा,
विरान मेरे आंगन में, रोज उतरते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो!
संग मेरे, मेरे ही सपनों को, बुनते हो।
यूँ, बहकाने को आएं, दशों दिशाएँ,
रस्ते कितने, दूर दिशाओं को ले जाएँ,
और, ले आते हो, तुम यहाँ,
यूँ अफसाने, सदियों के, लिखते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो!
संग मेरे, मेरे ही सपनों को, बुनते हो।
उठते हो, भीनी सी ख़ुशबू बन के,
छलके, एहसासों संग, बूँदों में ढ़लके,
गहराई, सावन सी, पलकें,
उमंग कई, एहसासों मे, भरते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो!
संग मेरे, मेरे ही सपनों को, बुनते हो।
यूँ तो सर्वथा, सर्वदा, हूँ तुझसे जुदा,
मिले भी कहीं, पल दो पल, यदा-कदा,
पर हो, एहसासों में, सर्वदा,
टुकड़े, मेरे ही टूटे पल के, चुनते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो!
संग मेरे, मेरे ही सपनों को, बुनते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
भावनाओ की खूबसूरत अभिव्यक्ति ।
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete
ReplyDeleteउठते हो, भीनी सी ख़ुशबू बन के,
छलके, एहसासों संग, बूँदों में ढ़लके,
गहराई, सावन सी, पलकें,
उमंग कई, एहसासों मे, भरते हो,
वो तुम हो, तुम ही हो...मनमोहक
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा 13.09.2021 को चर्चा मंच पर होगी।
ReplyDeleteआप भी सादर आमंत्रित है।
धन्यवाद
दिलबागसिंह विर्क
शुक्रिया
Deleteबहुत ही भावनात्मक रचना!
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete