वो दो पल, जैसे घना सा पीपल....
मन्द झौंके उनके, बड़े शीतल,
पत्तियों की, इक सरसराहट,
जैसे, बज उठे हों पायल,
मृदु सी छुअन उसकी, करे चंचल!
वो दो पल, जैसे घना सा पीपल....
यूं भटका सा, इक पथिक मैं,
आकुल, हद से अधिक मैं,
जा ठहरूं, वहीं हर पल,
घनी सी छांव उसकी, करे घायल!
वो दो पल, जैसे घना सा पीपल....
वो घोल दे, हवाओं में संगीत,
छेड़ जाए, सुरमई हर गीत,
तान वो ही, करे पागल,
हैं वो पल समेटे, कितने हलचल!
वो दो पल, जैसे घना सा पीपल....
(सर्वाधिकार सुरक्षित)