Wednesday, 27 November 2024

करें यकीं कैसे


जला गई हो, रौशनी ही जिसे,
वो करे, यकीं कैसे?

लिए आस, बुझते रहे जलते पल कई,
सदियां, यूं पल में समाती रही,
छलते ये पल,
वो करे, यकीं कैसे?

यूं सुलगते, बंजर मन के ये घास-पात,
उलझते, खुद ही खुद जज्बात,
जगाए रात,
वो करे, यकीं कैसे?

छनकर बादलों से, यूं गुजरी इक सदा,
ज्यूं भूला, अंधियारों का पता,
मन तू बता,
वो करे, यकीं कैसे?

जलाते रहे, ताउम्र रौशन कई एहसास,
जकरते, फिर वो ही अंकपाश,
बुलाए पास,
वो करे, यकीं कैसे?

जला गई हो, रौशनी ही जिसे,
वो करे, यकीं कैसे?

Sunday, 10 November 2024

दफ्न


अधीर मन, सुने कहां!
नित छेड़े, दफ्न कोई दास्तां.....

कारवां सी, बहती ये नदी,
अक्श, बहा ले जाती,
बह जाती, सदी,
बहते कहां, सिल पे बने निशां,
बहते कहां, दास्तां!

अधीर मन, सुने कहां....

लगे दफ्न सी, कहीं दास्तां,
ज्यूं, ओझल कहकशां,
रुकी सी कारवां,
चल पड़े हों, जगकर सब निशां,
सुनाते इक, दास्तां!

अधीर मन, सुने कहां.....

खींच लाए, फिर उसी तीर,
बहे जहां, धार अधीर,
जगाए, सोेए पीर,
जगाए सारे, दफ्न से हुए निशां,
सुनाए वही, दास्तां!

अधीर मन, सुने कहां....

पर न अब, उस ओर जाएंगे,
जरा उसे भी समझाएंगे,
सोचूं, नित यही,
पर, कब सुने मन जिद पे अड़ा,
सुनाए वही, दास्तां!

अधीर मन, सुने कहां!
नित छेड़े, दफ्न कोई दास्तां.....

Tuesday, 5 November 2024

कसर

गुजरते मंजर के सारे निशां, सर-बसर,
बस रही, इक तेरी कसर!

बहती हवा, कहती रही तेरा ही पता,
ढ़लती किरण, उकेरती गई तेरे ही निशां,
यूं उभरते तस्वीर सारे, सर-बसर,
बस रही, इक तेरी कसर!

कब हुआ खाली, पटल आसमां का,
उभर आते अक्श, यूं गुजरते बादलों से,
छुपकर झांकते नजारे, सर-बसर,
बस रही, इक तेरी कसर!

टूटे पात, लगे पतझड़ से ये जज्बात,
बहते नैन, इस निर्झर में पलते कब चैन,
निर्झर सी ये जज्बातें, सर-बसर,
बस रही, इक तेरी कसर!

गुजरते मंजर के सारे निशां, सर-बसर,
बस रही, इक तेरी कसर!

Sunday, 27 October 2024

वो

वो हैं मंजिल, वो हैं शामिल रास्तों में,
पर ढूंढ़ती, उनको ही नजर,
धूप की, तिलमिल, करवटों में,
रंगी सांझ की, झिलमिल सी आहटों में,
वक्त की, धूमिल सी सिलवटों में,
घुल चले जो कहीं!

क्षितिज के उतरते, सीढ़ियों पर,
पसरते, दिन तले,
बिखरते हैं जब, ख्यालों के उजले सवेरे,
नर्म, एहसासों को समेटे,
ढूंढ़ता हूं मैं,
ओस की, उन सूखती बूंदोंं को,
उड़ चले जो, कहीं!

गहराते, रात के, ये घनेरे दामन,
सिमटता सा, पल,
पंख फैलाए, विस्तृत खुला सा आंगन,
देता रहा, कोई निमंत्रण,
पर वो किधर,
ढूंढ़ती, हर ओर उनको नजर,
छुप चले जो कहीं!

वो हैं मंजिल, वो हैं शामिल रास्तों में,
हर फिक्र में, वो हैं शामिल,
जिक्र, दिल की हर धड़कनों में,
बनकर एक खुश्बू, बह रहे, गुलशनों में,
बंद पलकों की, इन चिलमनों में,
बस चले जो कहीं!

Monday, 21 October 2024

दो पल


बहला गया, पल कोई, दो पल,
कुछ समझा गया, 
मन को!

वो सपना, बस इक सपन सलोना,
पर लगता, वो जागा सा!
बंधा, इक धागा सा,
संजो लेना,
अधीर ना होना, ना खोना,
मन को!

बहला गया, पल कोई, दो पल,
कुछ समझा गया, 
मन को!

पर जागे से ये पल, जागे उच्छ्वास,
जागी, उनींदी सी ये पलकें,
सोए, कैसे एहसास?
पिरोए रखना,
धीरज के, उन धागों ‌से,
मन को!

बहला गया, पल कोई, दो पल,
कुछ समझा गया, 
मन को!

Saturday, 12 October 2024

याद इन दिनों


बहुत याद आए, तुम, इन दिनों!
गुम गीत सारे, इन दिनों ...

सूखे से, पात सारे,
सहमे से, जज्बात सारे,
जलते ये, दिन,
बुझे से ये रात, इन दिनों ....

बहुत याद आए, तुम, इन दिनों!

बरस रहे, दो नैन,
मौन, तरस रहे दिन-रैन,
न कोई, बादल,
भीगे हैं आंचल, इन दिनों ....

बहुत याद आए, तुम, इन दिनों!

हर ओर, बिंब तेरी,
हर तरफ, प्रतिबिंब तेरी,
फैलाती, वो बांहें,
पुकारती हैं राहें, इन दिनों ....

बहुत याद आए, तुम, इन दिनों!

बीता, वो पल कहां!
ठहरते, इक क्षण कहां!
तैरते, वो निशां,
टूटे वो बुलबुले, इन दिनों ....

बहुत याद आए, तुम, इन दिनों!
गुम गीत सारे, इन दिनों ...

Sunday, 29 September 2024

गीत कोई

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना,
भीगे इन नग्मों को, तुम दोहराओ ना...

उल्लास भरे ये नग्में, हैं जीवन के,
छम-छम करती ये धुन, हैं यौवन के,
गम को छोड़ो, मुस्काओ ना,
भीगे इन नग्मों को, दोहराओ ना!

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना..

देखो साए वे पर्वत के, खिल आए,
वो दूर गगन, उस पर्वत पे घिर आए,
तुम भी, दामन फैलाओ ना,
आशाओं के पल, चुन लाओ ना!

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना..

झूलती बेलें, वीथिकाओं संग खेलें,
झूमती वे शाखें, पतझड़ के दिन भूले,
रीत यही, यूं अपना लो ना,
गीत कोई, इस धुन पर गाओ ना!

बूंदों ने छेड़े गीत नए, तुम संग गाओ ना,
भीगे इन नग्मों को, तुम दोहराओ ना...

Saturday, 28 September 2024

निर्बाध

ना डग में, पहली सी तीव्रता,
ना पग, अब यूं उठता,
शनै: शनै:, दिवस यूं ढलता,
ज्यूं संध्या, थामे कदम!

रुकता चलता, उलझन में मैं,
बहता, निर्बाध ये समय,
क्यूं, अवाक सा, मूक हर शै?
अस्त का, कहां उदय?.....

क्या घड़ी, किसी अवसान की!
पतन, किसी उत्थान की,
राह कोई, पर्वतीय ढ़लान की,
ये घड़ी नहीं विहान की....

उम्मीदें जगाती, उद्दीप्त किरण,
गर, न छाता इक ग्रहण,
रिक्त ना रहता, कोरा दामन,
छलक न आते ये नयन.....

अनुत्तरित प्रश्नों की, दीर्घ लड़ी,
निर्बाध, दौड़ती इक घड़ी,
पलछिन ये परछाईं होती बड़ी,
जुड़ती-टूटती इक कड़ी....

मध्य, नीरवता के, जगती रातें,
उलझी सी, लगती बातें,
निशाचर, क्यूं ऐसे झुंझलाते?
ठिठक-ठिठक, सुस्ताते....

निरंतर, क्षितिज को निहारता,
उस शून्य को पुकारता,
चाहता फिर उसकी चंचलता,
संग उसके इक वास्ता.....

रुकता चलता, उलझन में मैं,
बहता, निर्बाध ये समय,
इक आस लगाए, चुप हर शै,
अस्त का, कहां उदय?.....

Sunday, 8 September 2024

सब फीका लागे

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

सिमटे सब रंग, लागे इक ही अंग,
ज्यूं, रिमझिम सा मौसम,
घोल रहा हो कोई भंग,
सावन सा आंगन,
मन मदमाया सा लागे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

तुम बिन, जागे पतझड़ सा बेरंग,
ज्यूं, वृक्षों पर इक मातम,
पात-पात विरहा के रंग,
छाँव कहां, मन,
कंटक पांव तले लागे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

ले आए तू, त्योहार भरा इक रंग,
रुत कोई बसंत-बयार सा,
रव जैसे नव-विहार सा,
पाए चैन कहां,
मन, झाल-मृदंग बाजे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

तू कोई कूक सी, इक मूक सा मैं,
तू रूपसी और ठगा सा मैं,
ज्यूं, ले नभ की आभा,
निखरे प्रतिमा,
इक भोर सुहानी जागे!

तू लागे ऐसी, तुम बिन सब फीका लागे!

Saturday, 27 July 2024

पल

हँसते, गाते, कुम्हलाते,
कुछ पल, बस छलने को चल आते!

करती, उलझी सी कितनी बातें,
बेवश, लम्बी सी रातें,
ले कर सौगातें, तन्हाई की वो लम्हाते,
हम खुद को समझाते,
कुछ पल, बस छलने को चल आते!

हँसते, गाते, कुम्हलाते.....

दो वे पल, दो उस पल की बातें,
वो, किनको बतलाते,
मन के तहखाने, मन की, सारी बातें,
अनसुने ही रह जाते,
कुछ पल, बस छलने को चल आते!

हँसते, गाते, कुम्हलाते.....

पात-पात, पतझड़ में झर जाते,
दो पल, कुछ पछताते,
पल तीजे, डाल-डाल, फिर इठलाते,
पतझड़ तो यूं ही गाते,
कुछ पल, बस छलने को चल आते!

हँसते, गाते, कुम्हलाते,
कुछ पल, बस छलने को चल आते!