सत्य था, या झूठ था, तलाश बस वो एक था,
द्वन्द के धार मे, नाव बस एक था,
वही प्रवाह है, वही दोआब है....
संदली राह, मखमली चाह, मदभरी निगाह है,
अनबुझ सी, वही इक प्यास है,
अधूरा सा है, वही ख्वाब है...
बुन लाता ख्वाब सारे, चुन लाता मैं वही तारे,
बस, स्याह रातों सा हिजाब है,
बवंडर सा है, इक सैलाब है...
यूँ ही रहे गर्दिशों में, बेरहम वक्त के रंजिशो में,
उभरते से रहे, वो ही तस्वीरों में,
एक अक्श है, वही निगाह है....
जल जाते हैं वो, जुगनुओं सा चिराग बनकर,
उभर आते हैं, कोई याद बन कर,
एक जख्म है, वही रिसाव है...
वक्त के इस मझधार में, पतवार बस एक था,
उफनती धार में, नाव बस एक था,
वो ही भँवर है, वही प्रवाह है....
सत्य था, या झूठ था, तलाश बस वो एक था,
द्वन्द के धार मे, नाव बस एक था,
वही प्रवाह है, वही दोआब है....
- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा
द्वन्द के धार मे, नाव बस एक था,
वही प्रवाह है, वही दोआब है....
संदली राह, मखमली चाह, मदभरी निगाह है,
अनबुझ सी, वही इक प्यास है,
अधूरा सा है, वही ख्वाब है...
बुन लाता ख्वाब सारे, चुन लाता मैं वही तारे,
बस, स्याह रातों सा हिजाब है,
बवंडर सा है, इक सैलाब है...
यूँ ही रहे गर्दिशों में, बेरहम वक्त के रंजिशो में,
उभरते से रहे, वो ही तस्वीरों में,
एक अक्श है, वही निगाह है....
जल जाते हैं वो, जुगनुओं सा चिराग बनकर,
उभर आते हैं, कोई याद बन कर,
एक जख्म है, वही रिसाव है...
वक्त के इस मझधार में, पतवार बस एक था,
उफनती धार में, नाव बस एक था,
वो ही भँवर है, वही प्रवाह है....
सत्य था, या झूठ था, तलाश बस वो एक था,
द्वन्द के धार मे, नाव बस एक था,
वही प्रवाह है, वही दोआब है....
- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा
जल जाते हैं वो, जुगनुओं सा चिराग बनकर,
ReplyDeleteउभर आते हैं, कोई याद बन कर,
एक जख्म है, वही रिसाव है... बेहतरीन रचना
बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया अनुराधा जी।
Deleteजी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (26 -05-2019) को "मोदी की सरकार"(चर्चा अंक- 3347) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
आप भी सादर आमंत्रित है
....
अनीता सैनी
सादर आभार ।
Deleteसुंदर रचना kp भाई मन के द्वंद्व को खूबसूरती से उभारा है आपने . कृपया अन्यथा न लें. कुछ त्रुटि रह गई है (नाव और पतवार स्त्रीलिंग है) यदि ठीक लगे तो शुध्द कर लें. 🙏 सादर
ReplyDeleteबहन सुधा, ऐसा जानबूझकर तुकान्तमकता बनाए रखने हेतु किया गया है।
Deleteआशा है,सही लगे।
बहुत-बहुत धन्यवाद ।
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteआदरणीय.., हृदयतल से आभार
Deleteबहुत खूब पुरुषोत्तम जी !!
ReplyDeleteआदरणीय.., हृदयतल से आभार
Delete