नित, खुद होकर नत-मस्तक,
मुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!
जितना भी जाना, तुझको कम ही जाना,
बस, फूलों सा, था तुझको मुरझाना,
नित शीष चढ़े, पाँव तक फिसले,
पाँव तले, गए नित कुचले,
फिर भी, हौले से, यूँ मुस्काकर,
वशीभूत कर गए तुम!
नित, खुद होकर नत-मस्तक,
मुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!
चली इक अंजानी पथ, डगमग सी नैय्या,
तब पुरजोर चली थी, इक पुरवैय्या,
किस ओर कहाँ, हम बह निकले,
हाँथों में, मेरा ही हाथ लिए,
उमंग कई, आँचल में भर कर,
द्रवीभूत कर गए तुम!
नित, खुद होकर नत-मस्तक,
मुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!
इक मैं था, अनमस्क, बेपरवा अल्हड़ सा,
बे-दिल, बे-खबर, बेजान, पत्थर सा,
जाने कैसे, पल में, सदियों गुजरे,
हम तो, बस यूँ ही थे ठहरे,
पलकों की, छाँव घनेरी देकर,
परिभूत कर गए तुम!
नित, खुद होकर नत-मस्तक,
मुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!
नित समक्ष सवेरा, अंत क्यूँकर होता मेरा,
ढ़ला, रोज ही, तम सा, तमस अंधेरा,
क्षितिज के, खिल आने से पहले,
चिड़ियों के, गाने से पहले,
रुण-झुण, पायल की भर कर,
जड़ीभूत कर गए तुम!
नित, खुद होकर नत-मस्तक,
मुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!
- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
-----------------------------------------------------
24 नवम्बर, 2020: जब हम द्व्य 27 साल पूरा कर रहे होंगे। यह एक अनुभूति, अभिभूत किए जा रही है मुझे। हुए हम दो से चार, रचा इक छोटा सा संसार।
संक्षिप्त, एक लघु जीवन-रचना, आशीष की अपेक्षाओं सहित, अपने पाठकों के लिए......
आपने बहुत ही सुन्दर ढंग से जीवन संसार का वर्णन किया है, बहुत खूबसूरत
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteवाह! वाह! बहुत सुंदर पंक्तियाँ,सुंदर रचना।
ReplyDeleteहार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आदरणीय सर। सादर प्रणाम 🙏
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteनित, खुद होकर नत-मस्तक,
ReplyDeleteमुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!
बहुत सुंदर कृति...।जीवन को परिपूर्ण बनाती एक मनमोहक कविता..।
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है..सादर..।
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteजी नमस्ते ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (२१-११-२०२०) को 'प्रारब्ध और पुरुषार्थ'(चर्चा अंक- ३८९८) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है
--
अनीता सैनी
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteबहुत-बहुत बधाई हो।
ReplyDeleteरचना बहुत सुन्दर रची है आपने।
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteवाह ! परस्पर प्यार और समर्पण हो तो ऐसा ही हो.
ReplyDeleteशादी की सत्ताइसवीं सालगिरह आप दोनों को मुबारक हो !
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 21 नवंबर नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteनित समक्ष सवेरा, अंत क्यूँकर होता मेरा,
ReplyDeleteढ़ला, रोज ही, तम सा, तमस अंधेरा,
क्षितिज के, खिल आने से पहले,
चिड़ियों के, गाने से पहले,
रुण-झुण, पायल की भर कर,
जड़ीभूत कर गए तुम!
वाह! पुरुषोत्तम जी, कोई आत्मीयता और समर्पण को अभिव्यक्ति देना कोई आपसे सीखे। जीवन साथी के प्रति अनुराग भरी सशक्त, अभिनव सृजन। सुंदर चित्र रचना की शोभा में चार चाँद लगा रहे हैं। आपको और अनु जी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। जीवन में अपनों का साथ अटल रहे। पुनः बधाई🙏🙏 💐💐🌹🌹💐💐
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteनमस्कार सिन्हा साहब...नित, खुद होकर नत-मस्तक,
ReplyDeleteमुझ पत्थर को, पावस में परिणत कर,
अभिभूत कर गए तुम!...बहुत गहरी बात इतनी खूबसूरती से कह दी आपने
हृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteइक मैं था, अनमस्क, बेपरवा अल्हड़ सा,
ReplyDeleteबे-दिल, बे-खबर, बेजान, पत्थर सा,
जाने कैसे, पल में, सदियों गुजरे,
हम तो, बस यूँ ही थे ठहरे,
पलकों की, छाँव घनेरी देकर,
परिभूत कर गए तुम!
जीवन साथी के प्रेम और समर्पण को समर्पित मनोभाव एवं अनुराग से सजी बहुत ही प्रभावी एवं भावपूर्ण रचना...शादी की सत्ताइसवीं सालगिरह की बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
हृदयतल से आभारी हूँ ....
DeleteNice BLOg And Great Content thank
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteबधाई व शुभकामनाएं। बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteसुन्दर रचना, शुभकामनाओं सह।
ReplyDeleteहृदयतल से आभारी हूँ ....
Deleteवाह सच अभिभूत कर गई आपकी यह रचना
ReplyDeleteजीवन साथी के प्रति आपके ये सुंदर समर्पित भाव आपके जीवन में उनकी अहमियत को आपने कितने सुंदर ढंग से सृजित किया है।
बहुत ही सुंदर।
शुभ प्रभात, आपके इस सुन्दर शुभकामनाओं हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया।
Deleteवाह ! हृदयस्पर्शी रचना अशेष शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteपरस्पर प्यार एवं समर्पण निरंतर बना रहे
शादी की सत्ताइसवीं सालगिरह आप दोनों को मुबारक हो !
शुभ प्रभात, आपके स्नेहमयी शुभकामनाओं हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया।
Delete