ऐ कविवर, बिखरा दो, पन्नों पर, शब्दों को,
ताकि, शेष रहे ना, कुछ लिखने को!
यूँ लिखते हो, तो दर्द बिखर सा जाता है,
ये टीस, जहर सा, असर कर जाता है,
ठहर सा जाता है, ये वक्त वहीं!
यूँ ना बांधो, ना जकड़ो, उस पल में मुझको,
इन लम्हों में, जीने दो अब मुझको!
ऐ कविवर, बिखरा दो, पन्नों पर, शब्दों को,
ताकि, शेष रहे ना, कुछ लिखने को!
करुण कथा, व्यथा की, यूँ, गढ़ जाते हो,
कोई दर्द, किसी के सर मढ़ जाते हो,
यूँ खत्म हुई कब, करुण कथा!
राहत के, कुछ पल, दे दो, आहत मन को,
जीवंत जरा, रहने दो अब मुझको!
ऐ कविवर, बिखरा दो, पन्नों पर, शब्दों को,
ताकि, शेष रहे ना, कुछ लिखने को!
यूँ, करूँ क्या, लेकर तुम्हारी ये संवेदना!
क्यूँ जगाऊँ, सोई सी अपनी चेतना!
कहाँ सह पाऊँगा, मैं ये वेदना!
अपनी ही संवेदनाओं में, बहने दो मुझको,
आहत यूँ ना, रहने दो अब मुझको!
ऐ कविवर, बिखरा दो, पन्नों पर, शब्दों को,
ताकि, शेष रहे ना, कुछ लिखने को!
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
अतिसुंदर रचना आदरणीय
ReplyDeleteकवि अपने मन की सारी वेदना,संवेदना,हर्ष,व्यथा,दर्द,तीस,जहर,प्रेम को अभिव्यक्त करता है अपनी लेखनी के जरिए ये बखूबी बयां किया है आपने बहुत बहुत बधाई
शुक्रिया आदरणीया शकुन्तला जी। बहुत-बहुत धन्यवाद। ।।।।
Deleteबिखरा दो, पन्नों पर, शब्दों को
ReplyDeleteअति सुंदर
बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय मनोज कायल जी। आभार।
Deleteयही तो लेखनी का धर्म है ... बिखरना, बिखराना, बस बिखरते जाना .... बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति ।
ReplyDeleteबहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया अमृता जी
Delete