Thursday, 3 December 2020

आवाज

पुकारती ही रहना!
वही आवाज! साज थे, जो कल के मेेेरे,
वहीं, इस शून्य को पाटती है,
तुम्हारी गुनगनाहट!
तुम्हारी गूंज,
नदी के, इस पार तक आती है!

बने दो तीर कब!
इक धार, न जाने किधर बट चले कब!
अनमनस्क, बहते दो किनारे,
कब से बे-सहारे,
वो एक धार,
नदी के, इस पार तक आती है!

निश्छल, धार वो!
मगर, पहले सी, फिर हुई ना उत्श्रृंखल,
बस, किनारा ही, पखारती है,
मझधार कलकल,
एक हलचल,
नदी के, इस पार तक आती है!

कभी फिर गुजरना!
वैसी ही रहना, छल-छल यूँ ही छलकना,
वही, दो किनारों को पाटती है,
तेरे पाँवों की आहट,
आवाज बनकर,
नदी के, इस पार तक आती है!

पुकारती ही रहना!
कुछ भी कहना! ठहरे हैं जो पल ये मेरे,
ठहर कर, तुझे ही ताकती हैं,
शून्य में, बिखरी हुई,
आवाज तेरी,
नदी के, इस पार तक आती है!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
   (सर्वाधिकार सुरक्षित)

10 comments:

  1. हृदयंगम।
    गहराई से रचित रचना। अति सुंदर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया सधु जी।

      Delete
  2. बहुत सुंदर पंक्तियाँ।

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया अभिलाषा जी।

      Delete
  4. Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय जोशी जी।

      Delete
  5. Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय मयंक जी।

      Delete