Saturday, 12 December 2020

पलों के यूकेलिप्टस

नहीं, कुछ भी नहीं!
तुम, न हो तो, कहीं कुछ भी नहीं!

हाँ, बीत जाते हैं जो, साथ होते नहीं,
पर वो पल, बीत पाते हैं कहाँ!
सजर ही आते हैं, कहीं, मन की धरा पर,
पलों के, विशाल यूकेलिप्टस!
लपेटे, सूखे से छाले,
फटे पुराने!

नया, कुछ भी नहीं....

बीत जाते हैं युग, वक्त बीतता नहीं,
कुछ, वक्त के परे, रीतता नहीं!
अकेले ही भीगता, पलों का यूकेलिप्टस,
कहीं शून्य में, सर को उठाए!
लपेटे, भीगे से छाले,
फटे पुराने!

नया, कुछ भी नहीं....

हाँ, पुराने वो पल, पुरानी सी बातें,
गुजरे से कल, रुहानी वो रातें!
उभर ही आते हैं, कहीं, मन की धरा पर,
लह-लहाते, वो यूकेलिप्टस!
लपेटे, रूखे से छाले,
फटे पुराने!

और, कुछ भी नहीं!
तुम, न हो तो, कहीं कुछ भी नहीं!

- पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 
   (सर्वाधिकार सुरक्षित)

12 comments:

  1. गुजरे हुए जीवन की एहसास कराती हुई ये रचना बहुत ही सुन्दर है

    ReplyDelete

  2. हाँ, पुराने वो पल, पुरानी सी बातें,
    गुजरे से कल, रुहानी वो रातें!
    उभर ही आते हैं, कहीं, मन की धरा पर,
    लह-लहाते, वो यूकेलिप्टस!
    लपेटे, रूखे से छाले,
    फटे पुराने!..खूबसूरत स्मृतियों का अहसास करती सुंदर कृति..।

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 14 दिसम्बर 2020 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. प्रिय से दूर रहकर जो एहसास होते हैं वो बखूबी उकेरे हैं आपने। जब यूकेलिप्टस! लहलहाने लगते हैं तो और कुछ कहां सरसता है।
    वाह!!

    ReplyDelete